November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बिजली चोरी करने वालो की अब खैर नहीं

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब राज पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारीयों ने बिजली चोरी की शिकायतों मिलने के संबंध में मुख्य इंजीनियर जैन इन्दर दानिया की दी गई हिदायतों के अनुसार तिथि 24-08-2020 के शहर अंदर पड़ते कपूरथला और करतारपुर इलाको में सुबहे पांच बजे बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए 22 टीमे बनाकर छापेमारी की गई और इन टीमों में 50 अधिकारियों ने भाग लिया इस दौरान 1921 नंबर कनेक्शनों की चेकिंग की गई जिससे जुर्माने की कुल राशि 9.73 लाख जमा की इनमे बिजली चोरी के 47 नंबर केसो से 7.27 लाख रुपय चार्ज और ज्यादा लोर्ड के 36 नंबर केसो से कुल राशि 2.17 लाख रूपय चार्ज किए ।

कपूरथला से इंजीनियर इंदरपाल सिंह ने कहा यह छापेमारी बुधवार तक जारी रहेगी और बिजली खपतकारो से अपील की जाती है की बिजली चोरी करना एक दंडनीय अपराध और सामाजिक बुराई है इससे परहेज किया जाए और इससे पुलिस की कैद भी हो सकती है।

बिजली चोरी करने पर ईमानदार खपतकारो पर प्रभाव पड़ता है मुख्य इंजीनियर जैन इन्दर दानिया द्वारा ईमानदार खपतकारो से अपील की गयी की वह अपने इलाको में बिजली चोरी करने वालो को पकड़वाने के लिए पी एस पी सी एल का पूरा साथ दे और उनके द्वारा एक्सेयन/डिप्टी चीफ इंजीनियर के नंबर 96461-16017,96461-16018, 96461-16021,96461-16005 भी दिए गए और कहा चोरी की खबर देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।


Share news