September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

फगवाड़ा में रोजगार मेला प्रतिष्ठित कंपनियां नौकरी के लिए आवेदकों का चयन करेंगी,रोजगार ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 जारी

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाये जा रहे रोजगार मेलों की श्रंखला में 7 जून को सरकारी आई.टी.आई. (लड़कियां) फगवाड़ा में रोजगार मेला लगाया जायेगा।

डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह ने अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मेले का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि मेले के दौरान अधिक से अधिक युवाओं को नामी कंपनियों में रोजगार दिलाने के साथ-साथ रोज़गार के काबिल बनाने के लिए भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही प्रशासनिक सहयोग देने के साथ-साथ आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां जे.सी.टी, फाइन स्विच, बावा इंडस्ट्रीज, जी.एन.ए. एक्सेल, जी.एन.ए. इंटरप्राइजेज और सुखजीत स्टार्च आदि शामिल होंगे और योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (वि) कम सी.ई.ओ जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो परमजीत कौर के द्वारा बताया गया कि मेले में दसवीं, बारहवीं, आई.टी.आई. , डिप्लोमा होल्डर, बी.टेक, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भाग ले सकतें हैं।

उन्होंने बताया कि जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 पर संपर्क किया जा सकता है।

वर्णनयोग्य है कि पिछले दिनों पंजाब के रोजगार, उत्पत्ति हुनर विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा द्वारा फगवाड़ा में नौजवानों को हुनरमंद पेशों में प्रशिक्षण देने के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ शुरू किया है, जहां 2000 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है और 2 साल में नौकरी पाने के काबिल बनाया जाएगा।


Share news