

जालंधर ब्रीज : डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आधिकारियों को कहा कि शहर में और खास करके कंटेनमैंट क्षेत्रों में अधिक से अधिक सख्ती को विश्वसनीय बनाया जाये और कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। जिला प्रशासकी काम्प्लेक्स में आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि शहर में और खास कर कंटेनमैंट क्षेत्रों में कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन को सख्ती से निपटा जाये ।
उन्होने आधिकारियों को कहा कि कर्फ़्यू के दौरान शहर में किसी भी व्यक्ति और वाहन की यातायात ना हो सगे को विश्वसनीय बनाया जाये। उन्होने कहा कि आदेशों की पालना में हुई लापरवाही के लिए सबंधित क्षेत्र के अधिकारी जिम्मेदार होगा।
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के रूप में अदृश्य दुश्मन के विरुद्ध जंग लड रहा है और सिविल और पुलिस प्रशासन पहले ही बहुत सख्त ड्यूटी निभा रहा है। उन्होने कहा कि आधिकारियों की तरफ से चुनौती पूर्ण हलात होने के बावजूद पूरी लगन और ईमानदारी से ड्यूटी निभाई जा रही है।
दोनों आधिकारी ने अफसरों को कहा कि कोविड -19 महामारी के विरुद्ध ड्यूटी को लगातार जारी रखा जाये क्यूंकि यह पूरे विश्व के लिए बडा खतरा बन गया है।
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कंटेनमैंट क्षेत्रों में सब्जियाँ और दूध बेचने वालों के इलावा घर -घर जरूरी सामानों को पहुँचाने वालों को निजी सुरक्षा उपकरण किट्टां(पी.पी.ई.) समेत मास्क और दस्ताने दिये जाऐंगी। उन्होने कहा कि अगर कोई कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करता है तो उस का वाहन /रेहडी जब्त कर ली जायेगी। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है कि आगे से कंटेनमैंट जोनों में महामारी को फैलने से रोका जाये
इस अवसर पर सी.ई.ओ. स्मार्ट सीटी शीना अग्रवाल, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम बबीता कलेर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु और डा.जयइन्द्र सिंह, डी.सी.पी. गुरमीत सिंह और बलकार सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस डी.सुधरविजी और पी.एस.भंडाल, सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला, मैडीकल सुपरडंट डा.हरिन्दर सिंह, ऐपीडीमोलोजिस्ट डा.सोभना और अन्य भी उपस्थित थे।
More Stories
भारतीय सेना चिकित्सा कोर के 261वें स्थापना दिवस पर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल को मिला पुरस्कार
सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
जिले में बाल एवं बंधुआ मजदूरी के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई : सहायक श्रम आयुक्त