April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सैशन में मुझ पर दोष लगाने के सिवाय आपने और क्या किया – मुख्यमंत्री ने शिरोमणि कमेटी के प्रधान को स्पष्ट करने के लिए कहा

Share news

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस. जी. पी. सी.) के प्रधान को यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि शिरोमणि कमेटी के विशेष सैशन में उन पर दोष लगाने के इलावा इसमें और क्या किया गया।

यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि विशेष तौर पर बुलाये गए सैशन को सिर्फ़ उनकी निंदा करने के लिए एक मंच के तौर पर इस्तेमाल किया गया। भगवंत मान ने कहा कि उनको यह समझ नहीं आता कि पवित्र गुरबानी के मुफ़्त प्रसारण का मुद्दा सैशन में कहाँ खो गया और इसको उभारा क्यों नहीं गया। उन्होंने कहा कि यह सैशन शिरोमणि कमेटी पर राज कर रहे परिवार को बचाने के लिए नेताओं के इक्ट्ठ से अधिक कुछ नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरजिन्दर सिंह धामी सिर्फ़ अपने आकाओं के इशारों पर चल कर शिरोमणि अकाली दल बादल के मुख्य प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि शिरोमणि कमेटी का सैशन पवित्र गुरबानी के प्रचार-प्रसार से जुड़े संजीदा मुद्दे पर विचार करने की बजाय सिर्फ़ निंदा-चुगली तक ही सीमित होकर रह गया है। भगवंत मान ने कहा कि लोग सब जानते हैं और उनको भली भाँति पता है कि शिरोमणि कमेटी और इसके प्रधान कैसे अकाली दल में एक परिवार की कठपुतली बन कर काम कर रहे हैं।


Share news