September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

खर्च आब्ज़रवरों ने वीडियो कान्फ़्रैंस के द्वारा चुनाव प्रक्रिया का लिया जायज़ा

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए नियुक्त किये गए खर्च आब्ज़र्वर मुहम्मद मुनज़ारुल हसन आई.आर.एस.(हलका सुल्तानपुर लोधी), अशीस कुमार आई.आर.एस.(हलका भुलत्थ) और ओम प्रकाश यादव आई.आर.एस. (हलका कपूरथला और फगवाड़ा)की तरफ से आज ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल,एस.एस.पी द्यामा हरीश ओम प्रकाश के इलावा रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रैंस के द्वारा चुनाव स्टाफ का जायज़ा लिया।

ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने खर्च आब्ज़बरों को ज़िले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ वोटरों की संख्या और चल रहे चुनाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज़िले में कोई भी विधान सभा हलका खर्च के पक्ष से संवेदनशील नहीं है, परन्तु उम्मीदवारों के चुनाव ख़र्च पर कड़ी निगरानी के पुख़्ता प्रबंध किये गए है।

खर्च आब्ज़रबरों की तरफ से अधिकारियों को कहा गया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही वह स्टैटिक सरवीलैंस टीमें,उडन दस्ते और गतिशील किए जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव ख़र्च पर तीखी नजर रखने के साथ-साथ विशेष कर सहकारी बैंकों के अधिकारियों और ग़ैर -सरकारी संगठनों के द्वारा किए जाने वाले किसी भी संदिग्ध लेने देने के बारे में तुरंत खर्च टीमों को सूचित किया जाये। उन्होंने साथ ही नाजायज शराब के प्रयोग को रोकने के लिए ज़िले में शराब की फैक्टरियों और पर्ची व्यवस्था के द्वारा वोटरों को शराब का लालच दिए जाने को रोकने के लिए शराब की खरीद और बेच संबंधी साप्ताहिक आंकड़े एकत्रित करन के निर्देश दिए।

उन्होंने ज़िला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे चुनाव प्रंबंधो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव मशीनरी पूरी तनदेही के साथ काम करे, जिससे वोटर बिना किसी डर,लालच या दबाव और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की सही प्रयोग कर सकें। ज़िला चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव ख़र्च और आदर्श चुनाव सहिंता के उल्लंघन सम्बन्धित ज़िला और हलका स्तर पर शिकायत सैलें के इलावा सी-विज़िल के एप में बारे भी आम लोगों को जागरूक किया गया है और अब तक मिली 228 शिकायतें में से 222 का निपटारा हो चुका है।

एस.एस.पी कपूरथला ने आब्ज़रवरों को जानकारी दी कि ज़िले में 36 उड़ने दस्ते काम कर रहे है और 19 हाईटेक नाके भी लगाए गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव सहिंता लागू होने उपरांत एन.डी.पी.सी. एक्ट और 13 और एक्साईज एक्ट के अंतर्गत 30 मामले दर्ज़ किये जा चुके हैं और 17400 रुपए की ड्रग मनी, दो ग़ैर कानूनी हथियार और 17 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए है।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अर्ध सैनिक बलों के साथ मिल कर सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किये हैं।वीडियो कान्फ्रैंस में अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) कम चेयरमैन एम.सी.एम.सी अदित्या उप्पल,अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर फगवाड़ा -कम – नोडल अधिकारी खर्च दलजीत कौर के इलावा चार हलको के रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


Share news