April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ट्राइसिटी में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान के तहत रक्षा पेंशनर्स का फेस ऑथेंटिकेशन शुरू

Share news

जालंधर ब्रीज: रक्षा पेंशन वितरण कार्यालय (डीपीडीओ) चंडीगढ़ ने ट्राइसिटी-चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली के रक्षा पेंशनभोगियों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से एक डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 2.0 शुरू किया है। यह अभियान 30 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा।

रक्षा पेंशनभोगी, जिनका जीवन प्रमाण पत्र नवंबर के महीने में जमा किया जाना है, चेहरे की प्रामाणिकता (फेस ऑथेंटिकेशन) के लिए निकटतम स्पर्श केंद्रों में जा रहे हैं। पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए चेहरे की प्रामाणिकता के माध्यम से डीएलसी के उपयोग के बारे में शिक्षित भी किया जा रहा है। पेंशनभोगी अपने स्पर्श पीपीओ नंबर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल फोन के साथ निकटतम स्पर्श केंद्रों – रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय सेक्टर 9 ए चंडीगढ़ और सेक्टर 21 चंडीगढ़, फेज़ -10 मोहाली और सेक्टर 4 पंचकुला में स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में स्थापित केंद्रों में 30 नवंबर, 2023 तक सभी कार्य दिवसों पर जा सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पीसीडीए) की देखरेख में रक्षा पेंशनभोगियों के लिए यह अभियान शुरू किया है।


Share news