April 8, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेयर जगदीश राजा की अगुवाई में फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक जालंधर नगर निगम में हुई

Share news

जालंधर ब्रीज: (नीरज ) जालंधर नगर निगम डा. बी आर अंबेडकर प्रशासनिक कंप्लैक्स के मीटिंग हाल में फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की एक बैठक हुई जिस दौरान निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के अलावा मेयर जगदीश राजा , सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पार्षद बंटी नीलकंठ इत्यादि अन्य पार्षद भी उपस्थित थे। एफ एंड सी.सी बैठक दौरान 24 ट्रॉलियों के टैंडर को पास किया गया। इस टैंडर में करीब 2 कर्मचारी तथा एक ड्राइवर भी एक साल के लिए उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। मेयर जगदीश राजा ने बताया ट्रालियों के संचालन की व्यवस्था तथा देख रेख वार्डो के पार्षद करेंगे और इन ट्रालियों को पार्षदों के वार्डो हेतु अलाट किया जाएगा। इस मामले में अधिकारियों की बजाय ज्यादा जिम्मेवारी पार्षदों पर डाली गई है ताकि सारा काम सही ढंग से हो सके। शहर के सैंटरल हलके में अलग अलग वार्डो से कूड़ा उठाने के लिये 6 ट्रेक्टर ट्रॉलियों समेत डीज़ल, ड्राइवर और 2 लेबर एक साल के लिये किराये पर लेने के लिये भी मांग मान ली गई।


Share news