April 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

उद्योग पुन: शुरू करते समय सावधान रहने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों की पालना करने की हिदायत पढ़े

Share news

जालंधर ब्रीज:  उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक, श्री सिबिन सी. ने बॉयलरज़ का प्रयोग कर रहे सभी उद्योगपतियों को अपने उद्योगों को पुन: शुरू करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। आज यहाँ जारी एक बयान में विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन हटाने के बाद और औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करते समय बॉयलर मालिकों को और ज्य़ादा चौकस रहने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों की पालना करने के साथ-साथ इंडियन बॉयलर रैगूलेशनज़ 1950 में बताई गई उपयुक्त प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी गई है, जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सके। यह सलाह भी दी गई है कि इस चरण के दौरान बॉयलरज़, पाइपलाइन और वॉल्वों को शुरू करने से पहले परीक्षण किया जाना चाहिए और परीक्षण अवधि के तौर पर चलाया जाना चाहिए और बयॉलरज़ पर काम करने वाले कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए, जिससे किसी भी जोखि़म को कम किया जा सके। इन गतिविधियों के बाद बयॉलरज़ को निर्धारित नियमों के अंतर्गत इंजीनियरों या बयॉलर अटेंडैंट की निगरानी अधीन चलाया जाना चाहिए।


Share news