जालंधर ब्रीज: जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी के निर्देशों पर मोनेटरिंग व मेनटरिंग कमेटी की बैठक चेयरमैन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जे.एस. खुरमी की देखरेख में की गई। इस मौके पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी बतौर सदस्य व एडवोकेट चंद्र शेखर मरवाहा भी सदस्य के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से लोगों तक पहुंचाई गई नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विचार विमर्श किया गया व 14 मई को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत व सब-डिविजन दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर के बारे में चर्चा की गई।
उपरोक्त के अलावा सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी के नेतृत्व में दो सैमीनारों को आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी कालेज होशियारपुर में सैमीनार की अध्यक्षता एडवोकेट आरती शर्मा की ओर से की गई, जिसमें अनीता कुमारी ने उनका साथ दिया। इसके अलावा स्वामी सर्वानंदगिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सैंटर में आयोजित दूसरे सैमीनार में एडवोकेट हरजीत कौर व मंजीत कौर ने विद्यार्थियों को जिला कानूूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से चलाई जा रही नि:शुल्क कानूनी सहायता व नालसा की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के बारे में जागरुक किया व 14 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया।
इसके अलावा आज आई.सी.आई.सी.आई. बैंक व एच.डी.एफ.सी. बैंक होशियारपुर की ओर से 14 मई को जिला स्तर पर सब-डिविजन स्तर पर लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर पैनल एडवोकेट हरिंदर सिंह फलोरा, मलकीत सिंह सीकरी ने बैंक में आए लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस लोक अदालत में हुए फैसले की कोई अपील नहीं होती। इसके साथ ही समय व धन की बचत होती है। उन्होंने लोगों को लोक अदालत में अधिक से अधिक केस लगाने की अपील की।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी