जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के अंतर्गत फ्रीशिप कार्ड अप्लाई करने सम्बन्धित जागरूकता के लिए आज ज़िला भलाई अधिकारी स .जसदेव सिंह पुरेवाल की तरफ से डा. अम्बेदकर भवन कपूरथला में शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इसमें जिले में स्थित कालेजों, यूनिवर्सिटियों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह कार्ड पंजाब सरकार की तरफ से जारी किया जाएगा ,जिसके अंतर्गत एस.सी. वर्ग के विद्यार्थी का सारा रिकार्ड, उसकी पढ़ाई के साथ सबंधित विवरण जैसे कि फीस, कोर्स आदि दर्ज होगा और यह कार्ड इलैक्ट्रानिक तरीके से भलाई विभाग के पोर्टल के साथ कुनैकट होगा। इसके साथ जहाँ योग्य विद्यार्थियों को भलाई योजनाओं का लाभ लेने में बहुत आसानी होगी, वहाँ ही उनको बार -बार शिक्षा संस्थानों में अपने दस्तावेज़ आदि संचित करवाने की ज़रूरत नहीं रहेगी।
इस अवसर ज़िला भलाई अधिकारी ने कहा कि शिक्षा संस्थानों को यह यकीनी बनाने कि अनुसूचित जातियों के योग्य विद्यार्थी 30 सितम्बर तक विभाग की तरफ से जारी वैबसायट www.scholarship.punjab.gov.in या डा. अम्बेदकर पोर्टल पर फ्रीशिप कार्ड के लिए अप्लाई करे। इस अवसर पर रणबीर सिंह तहसील भलाई अधिकारी और रितेश कुमार प्रिंसीपल की तरफ से फ्रीशिप कार्ड अप्लाई करने की विधि के बारे में जानकारी दी गई।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी