September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमृतसर के मॉडर्न जगत ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ा फाटक में राष्ट्रीय खेल दिवस पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: अमृतसर के मॉडर्न जगत ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ा फाटक में राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रिंसिपल सुमित पुरी, रितू पुरी एवं रमा पुरी की अध्यक्षता में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा ओलंपिक विजेता से मिलने का एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 400 विद्यार्थी उपस्थित थे। इसमें भारत की पावर लिफ्टिंग ओलंपिक विजेता मनप्रीत विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थी। उन्होंने बच्चों को संतुलित भोजन एवं स्वस्थ रहने के नियमों से अवगत कराया तथा उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी ।प्रिंसिपल सुमित पूरी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के भव्य आयोजन से बच्चों में आगे बढ़ने की ललक तो पैदा होती ही है साथ ही वह अपने भविष्य के प्रति भी चेतन होते हैं।

इस प्रतिस्पर्धा के मुख्य नोडल ऑफिसर सुरेश कुमार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस समारोह में राजेश कुमार रेसलिंग कोच परविंदर सिंह, दविंदर कौर, सुमन, वंदना ,नीना डोगरा , पवन ठाकुर, जगजीत कौर, रोमिका, पंकज व अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे ।


Share news