जालंधर ब्रीज: अमृतसर, पटियाला और जालंधर जिलों की 77 सरकारी इमारतों में दिव्यांग व्यक्तियों की रुकावट रहित पहुँच सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, इस कार्य के लिए 30.60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने दी है।
यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इमारतों में सीढिय़ाँ और रैंप, कौरीडोर, एंट्री गेट, इमरजेंसी निकास, पार्किंग के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी सुविधाएं जैसे साईनेज, अलार्म सिस्टम और दिव्यांगजनों के लिए विशेष टॉयलेट्स आदि नयी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन इमारतों के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लुधियाना पहला शहर था, जिसको भारत सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों को रुकावट रहित पहुँच सुविधाएं देने के लिए चुना था। उन्होंने बताया कि इन इमारतों में सुविधाएं देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा राज्य सरकार के बजट से पंजाब के बाकी शहरों का चुनाव किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सुगम्य भारत अभियान दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को विश्वव्यापी पहुँच प्रदान करने और समान पहुँच के अवसर देने और स्वतंत्र रूप से जीने के योग्य बनाने के लिए एक देश व्यापक मुहिम है। मंत्री ने बताया कि यह सुविधाएं दिव्यांग व्यक्तियों को जीवन के हर क्षेत्र में अपेक्षित भागीदारी को सुनिश्चित बनाएंगी। दिव्यांगों को विकलांग की बजाय ‘दिव्यांग’ के तौर पर बुलाने के प्रधानमंत्री के बुलावे के मद्देनजऱ, भारत सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अनुकूल माहौल में सर्वव्यापी पहुँच सुविधाएं देने के लिए एक सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत की है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी