November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मान सरकार ने अमृतसर शहर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर तकरीबन 7.73 करोड़ रुपए ख़र्च करने का लिया फ़ैसला: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

Share news

जालंधर ब्रीज: स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने अमृतसर शहर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर लगभग 7.73 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी के अंतर्गत राज्य भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।  

एक प्रैस बयान जारी करते हुए डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि गोल्डन गेट अमृतसर की पेंटिंग और जनरल रैनोवेशन (लाईटों समेत) का काम और अमृतसर शहर के अलग-अलग स्थानों पर मोजेक टाईलों के साथ मुकम्मल रंगदार लाईटों वाले 12 फुट के फुहारों का निर्माण का काम किया जायेगा।  

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इसके अलावा बी/एस खालसा कॉलेज और जी.एन.डी.यू रोड साईड लेवलिंग ड्रैसिंग और पौधे लगाने के काम किये जाएंगे, पुलों को सीमेंट आधारित पेंट के साथ पेंट करके सुंदर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जि़ला शॉपिंग सैंटर अमृतसर में ग्रीन बैल्ट की मरम्मत और सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा।  

उन्होंने कहा कि इसी तरह शाम सिंह अटारीवाला यादगारी गेट की मरम्मत और वारनिशिंग का काम किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर को जाने वाली अलग-अलग सडक़ों पर पौधे, सजावटी पौधे और क्रीपर आदि लगाने, 97 एकड़ में सडक़ों पर इंटरलॉकिंग टाईलें लगाने, सैंट्रल वर्ज की पेंटिंग और एक्स्टेन्शन स्कीम के अंतर्गत कबीर पार्क में फुटपाथ की मरम्मत का काम भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अमृतसर शहर में और भी कई विकास कार्य करवाने का फ़ैसला किया है।  

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का सपना राज्य निवासियों को बुनियादी सुविधाएं और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाना है। इस सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सरकार के नियमों/कानूनों की पालना करें और विभाग के काम में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाएं।


Share news