March 13, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सरकारी स्कूली छात्रों का मेहरचंद पॉलीटेक्निक में दौरा

Share news

जालंधर ब्रीज: मेहर चंद पॉलीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह के कुशल नेतृत्व के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सच्ची पिंड, जालंधर के छात्रों द्वारा मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज का दौरा किया गया।

जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज में जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाती है। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह खुद सभी बच्चों से रुबरु हुए तथा सभी बच्चों को बढ़िया ढंग से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रिंस मदान के द्वारा कॉलेज पर बनी एक वीडियो से की गई। इसके उपरांत छात्रों ने कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का दौरा किया।

इसी तरह सिविल विभाग के मुख राजीव भाटिया, इलेक्ट्रिकल विभाग के मुखी कश्मीर कुमार, फार्मेसी विभाग के मुखी संजय बंसल, साइंस विभाग के मुखी मंजू मनचंदा, मैकेनिकल विभाग के मुखी ऋचा अरोड़ा, ऑटोमोबाइल विभाग के मुखी सुधांश नागपाल और वर्कशॉप विभाग के मुखी तरलोक सिंह ने अपने अपने विभाग के बारे में जानकारी दी।

इस दौरे के दौरान स्कूल की तरफ से मैडम दीपिका मैनी और मैडम पलविंदर कौर भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम का अंत कॉलेज के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के राजेश कुमार ने बच्चों को डिप्लोमा के बाद के रोजगार के अफसर के बारे में बता कर किया। इस समूह कार्यक्रम को संयोजित ढंग से करवाने के लिए कॉलेज के श्री अजय दत्ता ने खूब सहयोग किया।


Share news