November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में कक्षा पाँचवीं के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज:  एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व के साथ, कक्षा पाँच के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. गौरी महाजन और डॉ. अंकुश महाजन थे।

प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा ने मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्रों ने अपने नृत्य के प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने भावनात्मक भाषणों से सभी के दिलों को छू लिया। छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पांचवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 30 छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नमिश खन्ना और आन्या महाजन को जूनियर हेड बॉय और जूनियर हेड गर्ल के बैच दिए गए। इसके साथ विभिन्न अकादमिक उपलब्धियों जैसे- जूनियर स्पोर्ट्स कप्तान,जूनियर एक्टिविटी हेड, कक्षा प्रतिनिधि, अनुशासन प्रमुख, उभरते सितारे, स्कूल राजदूत की उपाधियों से भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया |इस भव्य कार्यक्रम को छात्रों के माता-पिता ने भी देखा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तन्द्रा ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया तथा छात्रों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। मुख्य अतिथि गौरी महाजन ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए प्रिंसिपल और फैकल्टी को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वह अपने सहपाठियों के साथ अच्छा पढ़े, लिखे , खेलें और आगे बढ़े ताकि यह सुखद यादें जीवन भर उनके साथ रहें।


Share news