जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के सभागार में 26 मार्च दिन शनिवार को पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह में छात्र नीले रंग की कन्वोकेशन ड्रेस पहनकर गर्व और खुशी से उत्साहित दिखाई दिए। समागम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने दीपक प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम का आरंभ अराधना से हुआ जिसमें दूसरी तथा तीसरी कक्षा के छात्रों ने संगीत, ज्ञान तथा कला की देवी- माता सरस्वती की वंदना करते हुए ‘मां सरस्वती शारदे’ गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को देखकर सब भक्ति के रंग में रंग गए। सरस्वती वंदना के पश्चात प्राइमरी से मिडिल कैटेगरी में प्रवेश कर रहे पांचवी कक्षा के छात्रों को कन्वोकेशन ड्रेस में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए डिग्री देकर सम्मानित किया गया तथा साथ ही पीपीटी के द्वारा प्रत्येक छात्र की व्यक्तिगत विशेषता से दर्शकों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की ओर से दूसरी कक्षा के छात्रों ने विद्यालय- गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार रहे —‘ बढ़ना साथी-बढ़ना साथी’। गीत को सुन दर्शक आनंदित हो उठे। कार्यक्रम में ‘द गोल्डन ओडिसी’ लघु वीडियो फिल्म कथा के द्वारा एपीजे स्कूल के 50 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास की यात्रा को दर्शाया गया और बताया गया कि सब के अथक प्रयासों से एपीजे संस्था प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रही है।
स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने तथा उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के उद्देश्य से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियों को छूने में सहायता करता है। प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया।
अभिभावकों द्वारा भी कार्यक्रम की खूब सराहना की गई तथा साथ ही उन्होंने माना कि कोरोना के इस कठिन दौर के दौरान भी स्कूल ने शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफलता की बुलंदियों को छू कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की है।
More Stories
दूसरा दिन: आवा साहित्य उत्सव ‘अभिव्यक्ति 4.0’ की शुरुआत पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक के मुख्य भाषण से हुई
आवा का साहित्यिक उत्सव -अभिव्यक्ति-2024 – चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में शुरू हुआ
पराली जलाने का जुर्माना दोगुना करने पर आम आदमी पार्टी ने की केन्द्र सरकार की सख्त निंदा