November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिले के सभी 890 गांवों में ग्राम सभा सैशन-डिप्टी कमिशनर

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज बताया कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक जिले के सभी 890 गांवों में ग्राम सभाओं के सैशन करवाए जा रहे है। जिसमें ग्राम सभा के सदस्यों को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी दी जाएगी तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा।

इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिशनर ने संबंधित विभागों को आम सभाओं में अपने अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,ताकि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्राम सभाओं को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों को देने के लिए मौके पर आवेदन पत्र भरने की सुविधा के संबंध में भी आवश्यक व्यवस्था की जाए ताकि जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

डिप्टी कमिशनर ने आम सैशन को पारदर्शी तरीके से आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सभा की बैठक किसी भी गांव के विकास के लिए एक प्राथमिक स्थायी इकाई होती है, जो गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा कि ग्राम सभाओं की बैठकों के कार्यक्रम को पहले ही ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारियों के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ सांझा किया जा चुका है, ताकि सैशन के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। इसके इलावा आम सभाओं की तिथियों के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत करवाया गया है।

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरप्रीत सिंह गिल, जिला कल्याण अधिकारी लखविंदर सिंह, समूह ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Share news