जालंधर ब्रीज: बनवारीलाल पुरोहित, राज्यपाल पंजाब और प्रशासक यू.टी. चंडीगढ़ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 97वीं जयंती पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
पंजाब राजभवन में आयोजित एक साधारण लेकिन प्रभावशाली समारोह में श्री पुरोहित और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि भेंट की।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, एक उत्कृष्ट राजनेता, एक निस्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता और एक विशिष्ट वक्ता थे जिन्होंने वैचारिक सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के साथ भारत में सुशासन की मिसाल कायम की।
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुरोहित ने कहा कि उनके करियर की खूबी यह रही कि लगभग पचास वर्षों के वाजपेयी जी के राजनीतिक जीवन में उनकी कभी किसी ने कोई कटु आलोचना नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाना और इस उद्देश्य के लिए खुद को फिर से समर्पित करना इस महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि है।
राज्यपाल ने कहा, “अटल जी की देश के प्रति समर्पण और सेवा की भावना हम सभी लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी; आइए, हम सब मिलकर उनकी जीवन शैली का अनुसरण करें और अपने देश और देशवासियों के कल्याण हेतु काम करने के लिए तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें’’।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर