April 19, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अपनी सुविधा अनुसार कार्य कर रहे है फगवाड़ा हदीयाबाद के बिजली अधिकारी

Share news

फगवाड़ा (नीरज) – फगवाड़ा जिले के गांव महेड़ू में आये दिन बिजली की समस्या रहती है जिस में विभाग के अफसरों दुआरा अनगहली दिखाई गई है। पिछले दिनों इतनी भीषण गर्मी में चार से पांच घंटे के लंबे कट विभाग के अफसरों दुआरा लगाये जाते है जिस से गांव महेडू में चल रहे कारोबार दुकाने और जरूरतमंद अदारों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी लड़ीवार में विभाग दुआरा दिनाक 15 जून 2020 दिन सोमवार को समय 12 बजे से लेकर 5 बजे तक गाव महेड़ू और लवली ला गेट के आस पास के इलाके की बिजली बंद रहेगी और इस पब्लिक नोटिस से प्रभावित रहेगे। विभाग दुआरा पहले भी कई बार गैर जिम्मेवराना व्यवहार दिखाया जा चुका है ओर कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुये कारोबारी अधारों को ऐसे निर्णय जो कि छुटी वाले दिन लिये जा सकते है जैसे कि रविवार को उसकी बजाये हफ्ते के पहले सोमवार को चुनना व्यापारियों के कारोबार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जो कि एक निंदनीय कदम है।


Share news