March 13, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आम आदमी पार्टी के शासन में स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं की उपेक्षा की गई: बलबीर सिंह सिद्धू

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों को उजागर किया। उन्होंने कहा, “सेक्टर 69 में डिस्पेंसरी, फेज 6 में अस्पताल और सेक्टर 79 में डिस्पेंसरी सहित कई परियोजनाएं, जो हमने मोहाली में शुरू की थीं, अभी भी लंबित हैं और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई हैं।”

उन्होंने सेक्टर 79 स्थित डिस्पेंसरी की ओर इशारा करते समय यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोहाली के सेक्टर 79 में बनने वाली डिस्पेंसरी की कुल लागत करीब 1.05 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 45 लाख रुपये का काम कांग्रेस पार्टी ने पहले ही पूरा कर लिया है।

उन्होंने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी सरकार के राज में मोहाली के सेक्टर 79 में स्थित डिस्पेंसरी अब खंडहर में तब्दील हो रही है। विश्वस्तरीय स्वास्थ्य मॉडल के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार इस विभाग से जुड़ी किसी भी परियोजना पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने आगे कहा, “सेक्टर 69 और सेक्टर 79 के साथ-साथ मोहाली के फेज 6 में स्थित अस्पताल भी आवश्यक व्यवस्था करने और आवश्यकताओं को पूरा करने के बार-बार अनुरोध के बावजूद बिना किसी स्टाफ के चल रहा है।”

सिद्धू ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई डिस्पेंसरी अब खंडहर में तब्दील हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

आप सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप सरकार ने लोगों से झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, “मोहाली के विकास के लिए कोई नई परियोजना शुरू करना तो दूर, विधायक पुरानी लंबित परियोजनाएं भी पूरी नहीं कर रहे हैं।”

इसके अलावा उन्होंने कहा, “पंजाब में आप सरकार को बने तीन साल हो गए हैं और उन्होंने झूठे विज्ञापन प्रकाशित करने के अलावा कुछ नहीं किया है।” भगवंत मान सरकार का तथाकथित स्वास्थ्य क्रांति मॉडल अब स्पष्ट रूप से विफल हो रहा है।

तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर ध्यान देते हुए सिद्धू ने मुख्यमंत्री से इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेने तथा संबंधित विभागों को इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश देने का आग्रह किया।


Share news