जालंधर ब्रीज: युक्रेन व रूस में छिड़े युद्ध के दौरान वहां पर फंसे भारतियों की जानकारी मुहैया करवाने के लिए जहाँ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा समूचे भारत वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, वहीं पंजाब वासियों के लिए भी भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देशों पर एक पाँच मेंबरी टीम का गठन करते हुए दो व्हाट्सएप नंबर तथा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के कई विद्यार्थी लड़के-लड़कियां व अन्य लोग युक्रेन में शिक्षा व रोजगार के लिए गए हुए हैं, जो उपरोक्त दोनों देशों के दौरान भड़के युद्ध के चलते वहां फंस गए हैं। उनके परिवार वाले अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर तथा वहां से उन्हें भारत वापिस लाने को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं। पंजाब वासियों की इस चिंता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा पाँच मेंबरी टीम गठन करते हुए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। पाँच मेंबरी टीम में अनिल सच्चर, अश्विन जौहर, अविनाश चंदर, दामन बाजवा तथा गुरदीप सिंह गोशा को नियुक्त किया गया है और व्हाट्सएप नंबर 95177-75202 व 95177-75203 (24 घंटे) तथा कॉल के लिए 95177-75204 (9 बजे से लेकर 6 बजे तक) नंबर जारी किए हैं।
जीवन गुप्ता ने कहा कि युक्रेन में फंसे व्यक्ति का परिवारिक सदस्य या रिश्तेदार उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या व्हाट्सएप के माध्यम से फंसे हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। हमारी टीम के सदस्यों द्वारा फंसे हुए पंजाबियों की जानकारी भारत सरकार के अधिकारीयों को मुहैया करवाई जाएगी ताकि उन्हें जल्द से जल्द सकुशल वापिस लाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का हमेशा एक ही उद्देश्य रहा है सेवा व समर्पण और इसी के तहत भाजपा सेवा-कार्यों के लिए तत्पर रहती है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
रणदीप हुड्डा ने कहा, “मैंने गुमनाम नायक वीर सावरकर की असली गाथा बताने का बीड़ा उठाया”