November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जिलेभर में 20 से 24 नवंबर तक मनाया जाएगा “आवास सप्ताह”

Share news

जालंधर ब्रीज: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्कीम के तहत भारत सरकार के शेड्यूल अनुसार 20 नवंबर से 24 नवंबर तक आवास अधीन /आवास सप्ताह मनाया जाएगा।

इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग में अतिरिक्त कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा 20 नवंबर से 24 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर मनाया जा रहे कि इस सप्ताह के दौरान जहां योग्य लाभार्थियों को मंजूरी पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं रह गये लाभार्थियों को सरकार सर्वे के माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करेगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले की 546 पंचायतों में सर्वेक्षण करने के लिए 546 सर्वेक्षकों को नियुक्त किया गया है, सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार योजना के तहत नये लाभार्थीयों को स्कीम अधीन विचार हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शतीश कुमार शर्मा, सहायक (मॉनिटरिंग) साहिल ओबराय तथा जिला कोऑर्डिनेशन (आवास योजना) सुनीता सिंह उपस्थित थे।


Share news