जालंधर ब्रीज: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्कीम के तहत भारत सरकार के शेड्यूल अनुसार 20 नवंबर से 24 नवंबर तक आवास अधीन /आवास सप्ताह मनाया जाएगा।
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग में अतिरिक्त कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा 20 नवंबर से 24 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर मनाया जा रहे कि इस सप्ताह के दौरान जहां योग्य लाभार्थियों को मंजूरी पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं रह गये लाभार्थियों को सरकार सर्वे के माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करेगी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले की 546 पंचायतों में सर्वेक्षण करने के लिए 546 सर्वेक्षकों को नियुक्त किया गया है, सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार योजना के तहत नये लाभार्थीयों को स्कीम अधीन विचार हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शतीश कुमार शर्मा, सहायक (मॉनिटरिंग) साहिल ओबराय तथा जिला कोऑर्डिनेशन (आवास योजना) सुनीता सिंह उपस्थित थे।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी