जालंधर ब्रीज: विशेष सारंगल आई.ए.एस ने आज कपूरथला ज़िले के नये डिप्टी कमिशनर के तौर पर पद संभाल लिया है। विशेष सारंगल 2013 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है। इससे पहले वह शहीद भगत सिंह नगर के डिप्टी कमिशनर और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर के तौर पर सेवाए निभा चुके है।
अपना पद संभालने मौके उन्होंने कहा कि ‘वह स्वयं को बहुत खुशकिस्मत समझते है कि उनको विरासती शहर कपूरथला में लोगों की सेवा करने का मौका मिला है ’। उन्होंने कहा कि सरकार की लोग समर्थकीय योजनाओं का जरूरतमंदो तक अधिक से अधिक लाभ पहुँचाना और समय पर लोगों की मुश्किलो का निपटारा करवाना पहल होगी।
उन्होंने कहा कि पब्लिक डिलिंग वाले सरकारी दफ्तरों में लोगों के कामों का निपटारा समय पर करवाया जायेगा और किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने ज़िलो के आधिकारियों के साथ बैठक दौरान आदेश दिए कि वह अपने स्तर पर दफ़्तर के कर्मचारियों की समय पर हाज़िरी यकीनी बनाए , साथ ही आधिकारियों को आदेश दिए की वह पूरी लगन और तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभाए।
उनकी तरफ से ज़िले के अधिकारियों के साथ बैठक करके चल रही गेहूँ की खरीद प्रक्रिया का जायज़ा लिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी एजेंसियों की तरफ से किसानों की फ़सल का एक -एक दाना उठाना यकीनी बनाया जाये और किसानों की जिंस की अदायगी साथ करवाना यकीनी बनाया जाये। पद संभालने से पहले पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से उनको गार्ड आफ आनर पेश किया गया।
इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर(ज) आदित्य उप्पल, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) अनुपम कलेर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास एस पी आंगरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर फगवाड़ा दलजीत कौर, ऐस.पी स. जसबीर सिंह,चार विधान सभा हलकों के एस.डी.एमज़ और सभी विभागों के आधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप