November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गेहूं की फसल को देखते हुए ढीले तार व स्पार्किंग जीओ स्विच तत्काल ठीक कराएं : इंजी. ग्रेवाल

Share news

जालंधर ब्रीज: अगामी धान सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विद्युत मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देश अभियांत्रिकी: डीआईपीएस ग्रेवाल निदेशक/संभाग पीएस पीसीएल की अलग-अलग जोन में बैठक, बैठकें करने का चलन जारी उत्तर क्षेत्र के दो मंडल मंडल कपूरथला और होशियारपुर में आज आयोजित की गई। इंजी. ग्रेवाल ने सबसे पहले दोनों सर्किलों के अंचल व मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में इंजीनियर दलजीत इंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि धान के सीजन को देखते हुए पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। उनके द्वारा निर्देश जारी किए गए कि ग्रिड/लाइन/ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता के आधार पर अनलोड किया जाए।

गेहूं की फसल पकने को देखते हुए ढीले तार एवं स्पार्किंग ओ स्विचों को तत्काल ठीक किया जाए। ग्रेवाल ने फील्ड अधिकारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि रिश्वतखोरी से संबंधित किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। इस समय बैठकों के दौरान इंजी. रमेश लाल सारंगल मुख्य अभियंता जालंधर, इंजी. डीआर बांगड़ उप मुख्य अभियंता, कपूरथला डिवीजन, इंजी. हरमिंदर सिंह, उप मुख्य अभियंता, होशियारपुर डिवीजन, दोनों सर्कल के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता / वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता। अपर अधीक्षण अभियंता ग्रिड अनुरक्षण, अपर अधीक्षण अभियंता/ग्रिड निर्माण एवं अपर अधीक्षण अभियंता पारेषण लाईन उपस्थित थे।

इसके बाद अभियांत्रिकी इंजीनियर दलजीत इंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने दोनों अंचलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की इससे निपटने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अधिकारियों को मौके पर ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं/कार्यों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए. जनप्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इंजीनियर ने प्रतिनिधियों के साथ अपना मोबाइल नंबर साझा किया और किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने को कहा। ग्रेवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें जनता के प्रतिनिधि और स्वयं शामिल हों।

इन मीटिंगों में मंजू राणा, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी कपूरथला एवं रतन सिंह कक्कड़ कलां, आम आदमी पार्टी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी, शाहकोट, होशियारपुर सर्किल की बैठक के दौरान श्रीमती करमजीत कौर, जिलाध्यक्ष शहरी होशियारपुर व अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड उपस्थित थे। होशियारपुर हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट होशियारपुर, सुरिंदर कुमार, मेयर होशियारपुर, परवीन लता सैनी सीनियर डिप्टी मेयर होशियारपुर, सुश्री रंजीता चौधरी डिप्टी मेयर होशियारपुर, सचिन गुप्ता प्रतिनिधि ब्रह्म शंकर जिम्पा कैबिनेट मंत्री केशव सिंह सैनी प्रतिनिधि विधायक टांडा, हरप्रीत सिंह धामी प्रतिनिधि विधायक शाम चौरासी और जगजीवन जग्गी एमसी टांडा सहित अन्य ने भाग लिया।

जनप्रतिनिधियों ने अभियांत्रिकी इंजीनियर दलजीत इंदर पाल सिंह ग्रेवाल के निदेशक/वंड के फील्ड कार्यालयों का दौरा किया और जनप्रतिनिधियों के साथ हो रही बैठकों की सराहना की और इन बैठकों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और इस प्रथा को जारी रखने का अनुरोध किया। ग्रेवाल ने बैठक में भाग लेने और बहुमूल्य सुझाव देने के लिए सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।


Share news