जालंधर ब्रीज: विधान सभा हलका फिल्लौर के विकास की गाथा में एक ओर मील पत्थर रखते हुए जालंधर से संसद मैंबर संतोख सिंह चौधरी और पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान और हलका इंचार्ज विक्रमजीत सिंह चौधरी ने गाँव दुसांझ कलाँ और अप्परा में मंगलवार को 11.48 करोड़ रुपए के साथ बनीं सड़कों का उद्घाटन किया।
प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता और स्वतंत्रता सेनानी निर्मल सिंह जौहल ने जहाँ 5.45 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूर्ण हुई 10.9 किलोमीटर लम्बी चाहल कलाँ -अप्परा -नगर सड़क का उद्घाटन किया, वहाँ ही दुसांझ कलाँ में दोनों कांग्रेसी नेताओं ने 6.04 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूर्ण की गई 14.6 किलोमीटर लम्बी दुसांझ कलाँ -मुकन्दपुर सड़क को लोगों को समर्पित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए संसद मैंबर संतोष चौधरी ने विक्रमजीत सिंह चौधरी ने फिल्लौर के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि अकाली -भाजपा सरकार के पिछले 10 सालों के कारजकाल की अपेक्षा 2017 से अब तक की कांग्रेस सरकार के कारजकाल दौरान ज़्यादा काम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अकाली -भाजपा सरकार दौरान कोई विकास नहीं हुआ और पंजाब के लोगों को बहुत नुक्सान सहन करना पड़ा परन्तु हम हालात को बदल दिया है। आज हम दो अहम सड़कें फिल्लौर के लोगों को समर्पित की हैं। यह माँगों लम्बे समय से पैंडिंग थे और हम इन को पूरा करके लोगों के साथ किया अपना वायदा पूरा किया है।
विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कारजकाल के दौरान पंजाब के विकास के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी गई।
उन्होेंने कहा कि हमारे मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की सरकार ने पंजाब के लोगों की भलाई के लिए कई ऐतिहासिक फ़ैसले लिए हैं और उम्मीद है कि अगले साल मार्च के बाद भी यह काम जारी रहेगा।
इस अवसर पर ज़िला प्रीशद मैंबर सुरजीत सिंह लल्लियां और गुरप्रीत कौर, गुराया मार्केट समिति चेयरमैन दारा सिंह राय, गुराया मार्केट समिति उप चेयरमैन राम लुभाया, ब्लाक समिति मैंबर राज कुमार और कमलजीत कौर, दुसांझ कलाँ सरपंच मक्खन सिंह, अप्परा सरपंच ज्ञान सिंह, चक्क साबु सरपंच अमरजीत सिंह, काला सरपंच जसबीर सिंह, लेहल कलाँ सरपंच गुरदावर सिंह, नानो मजारा सरपंच जोगा सिंह, शिंगारा राम, रणबीर लंबरदार, मक्खन कोटली खखीयां, चरनजीत बगा, जसवीर पंच और मनोहर लाल अन्य मौजूद थे |
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर