September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भारत दूसरी बार बना टी20 चैंपियन, विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या बने किंगमेकर

Share news

जालंधर ब्रीज: भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जबाव में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रन जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। साथ ही हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए, साथ ही अक्षर पटेल को भी एक विकेट की सफलता मिली। आखिर में सूर्य कुमार यादव द्वारा मिलर का बाउंड्री के बाहर जाता बाल को कैच के रूप में बना कर मैच में भारत की जीत निशित कर दी ।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है। पहली बार 2007 में एमएस धोनी की टीम ने भारत को इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।  भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है।पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में. अगर आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो भारत को यह ट्रॉफी 13 साल बाद मिली है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों दूसरी बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य हैं। 2007 की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम में रोहित शर्मा थे, लेकिन कोहली नहीं थे।  साल 2011 की चैंपियन टीम में कोहली साथ थे, पर रोहित नहीं थे। 


Share news