April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

चीनी, चाय पत्ती और घी का वितरण आगामी वितरण सीजन से-आशु

Share news

जालंधर ब्रीज:पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषन आशु ने आज पंजाब विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चीनी, चाय पत्ती और घी का वितरण आगामी वितरण सीजन से शुरू कर दी जायेगी।डेरा बस्सी से विधायक एन.के. शर्मा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब देते हुए श्री आशु ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान किये गए चुनावी वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए पेश किये गए बजट में इस कार्य के लिए राशि का उपबंध किया गया है।श्री आशु ने यह भी बताया कि पिछली सरकार के दौरान आटा-दाल स्कीम के लिए जिन लाभपात्रियों की पहचान की गई थी उनमें से कुछ ऐसे लोग लाभपात्री बन गए थे जो कि सरकार की इस स्कीम के लिए तय शर्तों को पूरा नहीं करते थे जिस कारण सरकार द्वारा लाभपात्रियों की पहचान करवाई गई है और यदि इस पहचान मुहिम के दौरान यदि किसी योग्य लाभपात्री का नाम लाभपात्रियों की सूची में से काटा गया है तो वह दोबारा इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


Share news