
जालंधर ब्रीज: (पीएसपीसीएल बैठक पेंशनभोगियों की शिकायत लुधियाना) डिप्टी चीफ इंजीनियर (टैक टू डायरेक्टर एडमिन) सुखविंदर सिंह एवं सुपर टेंडिंग इंजीनियर हेड क्वार्टर रमेश कौशल की तरफ से सोमवार को पी.एस.पी.सी.एल. केंद्रीय जॉन लुधियाना में मीटिंग की गई जिसका उद्देश्य पेंशन के किस्सों केसाथ-साथ शिकायतों का रिव्यू करना था ।
यह मीटिंग सी.एम.डी पी.एस.पी.सी.एल बलदेव सिंह सरा एवं डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन गोपाल शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस तरह की मीटिंग पहले जालंधर अमृतसर पटियाला और बठिंडा समेत चारों और जॉन में की जा चुकी है इस मौके पर इंजीनियर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मीटिंग दौरान पी.एस.पी.सी.एल के पेंशनरों के साथ जुड़े सभी केसों का निपटारा किया गया ।
और 30 जून और 31 जून 2022 में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों से जुड़े पेंशन संबंधी केसों का निपटारा किया गया ताकि उन्हें रिटायरमेंट संबंधित लाभ समय पर मिल सके उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक 1130 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं इंजीनियर सुखविंदर ने कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए पीएसपीसीएल ने पेंशन हेल्पलाइन भी अपने पेंशनरों के लिए स्थापित की है ।
उन्होंने कहा कि अब पेंशन संबंधित केस का स्टेटस जानने के लिए रिटायर कर्मचारी मृतक कर्मचारी के बच्चे निर्धारित प्लेटफार्म में हेल्पलाइन नंबर 96 461-15517 पर किसी भी वीकेंड डे में सुबह 9:00 बजे से 6:00 बजे तक कॉल व्हाट्सएप या एसएमएस कर सकते हैं जो फॉर्मेट पी.एस.पी.सी.एल की वेबसाइट पर उपलब्ध है इसके अतिरिक्त उनके विभाग को प्राप्त हुई शिकायतों की स्टेटस रिपोर्ट भी देखी ताकि इनका जल्द निपटारा किया जा सके मीटिंग में डिप्टी सचिव पी. एडं .आर निशि रानी डिप्टी सचिव कंप्लेंट ग्रीवेंस राजीव कुमार सिंगले सुपरडेंट पेंशन 1×2 डिवीजनल सुपरडेंट सर्कल सुपरडेंट एवं अकाउंटेंट मौजूद रहे ।
More Stories
शिरोमणि अकाली दल की बैसाखी सालाना कांफ्रेंस से पहले युवा अध्यक्ष सरबजीत झिंजर ने बठिंडा लोक सभा के युवा नेताओं के साथ एक विशेष बैठक की
नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र में ‘सी.एम. दी योगशाला’ की शुरुआत
नगर निगम होशियारपुर कर रहा है शिकायतों का त्वरित समाधान: कमिश्नर नगर निगम