February 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रशासन की तरफ से प्राईवेट स्कूलों को 15 -18 वर्ष आयु वर्ग के सभी योग्य विद्यार्थियों का समय पर टीकाकरण यकीनी बनाने के निर्देश

Share news

जालंधर ब्रीज: 15- 18 साल आयु वर्ग के सभी योग्य विद्यार्थियों का टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन जालंधर ने आज सभी प्राईवेट शैक्षिक संस्थानो को अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित अंडरटेकिंग जमा करवाने के आदेश दिए।

आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में 98 प्राईवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन और सहायक कमिशनर (यू.टी.) ओजस्वी अलंकार ने कहा कि कोई भी योग्य विद्यार्थी टीकाकरण से नहीं रहना चाहिए और टीकाकरण में विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना सम्बन्धित स्कूल का कर्तव्य है। उन्होंने स्कूलों को यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों का अभी तक टीकाकरण नहीं किया गया है, उनको अपना टीकाकरण करवाने के लिए फ़ोन किये जाएँ जिससे ज़िले में इस वर्ग का सौ प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाया जा सके।

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर और सहायक कमिशनर ने आगे कहा कि स्कूल अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति के बारे में सर्टिफिकेट ज़रूर जमा करवाए , जिससे इसको डाटाबेस में अपडेट किया जा सके ,क्योंकि हाल ही में बड़ी संख्या में योग्य बच्चों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति के बारे में सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाया, वह ज़रुरी दस्तावेज़ जल्दी से जल्दी पेश करे बाकी बचे विद्यार्थियों का डाटाबेस तैयार कर कर टीकाकरण की सुविधा के सम्बन्ध में उनके माता- पिता को फ़ोन किये जाएँ जिससे वह ज़िला प्रशासन की तरफ से लगाए जा रहे मोबाइल टीकाकरन कैंपों का लाभ ले सकें।

स्कूलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को भरोसा दिया कि वह बाकी रहते योग्य विद्यार्थियों के टीकाकरण में तेज़ी लाएगे और कुछ दिनों में सर्टिफिकेट आधिकारियों को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में टीकाकरण की स्थिति की निगरानी करने के लिए डी.ऐफ.ऐस.सी., ज़िला प्रोगराम अफ़सर और कार्यकारी इंजीनियर जल स्पलाई विभाग सहित सीनियर आधिकारियों को नोडल अधिकारियों के तौर पर तैनात किया गया है।


Share news