February 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिशनर की तरफ से कम्पीटैंट अथारटी फार लैड्ड ऐकूज़ीशन को अवार्ड मुआवज़े की बाँट में तेज़ी लाने के निर्देश

Share news

जालंधर ब्रीज: जालंधर जिले में चल रहे हाईवे प्रोजेक्टों को और बढ़ावा देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज कम्पीटैंट अथारटी फार लैड्ड ऐकूज़ीशन (सी.ए.ऐल.ए.) को अवार्ड मुआवज़े की बाँट में तेज़ी लाने, धारा 3-डी अधीन बकाया नोटीफिकेशन जारी करने और जहाँ ज़मीन मालिकों को पहले ही मुआवज़ा जारी किया जा चुका है, वही ज़मीन का कब्ज़ा लेने के निर्देश दिए।

अलग -अलग कम्पीटैंट अथारटी फार लैड्ड ऐकूज़ीशन और नैशनल हाईवे अथारटी आफ इंडिया के आधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर ने अमृतसर जामनगर इक्नामिक कोरीडोर के अमृतसर -बठिंडा सैकशन, दिल्ली -कटरा ऐकसप्रैसवे फ़ेज़ -1, 6एल (ग्रीनफील्ड) जालंधर बाइपास, काहलवाँ से कंगसाबू और जालंधर -होशियारपुर नैशनल हाईवे -70 को चहु मार्गीय करने सहित हाईवे प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उपरोक्त प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने में किसी भी किस्म की देरी को सहन नहीं किया जायेगा क्योंकि इनके पूरा होने के साथ हज़ारों लोगों को बहुत सुविधा होगी।

उन्होंने अथारटी को उन ज़मीन मालिकों को अवार्ड मुआवज़े की बाँट को यकीनी बनाने के लिए कहा, जिनकी ज़मीन इन प्रोजेक्टों अधीन एक्वायर की गई है। जबकि जहाँ ज़मीन एक्वायर की जानी है, वहां धारा 3-डी अधीन नोटीफिकेशन जारी करन में तेज़ी लाने के आदेश दिए।

इस मौके ऐस.डी.ऐम. -2बलबीर राज, ऐस.डी.ऐम. नकोदर पूनम सिंह, प्राजैकट डायरैक्टर ऐन.ऐच.ए.आई. हरमेश मित्तल, संतोष आर्य और अन्य मौजूद थे।


Share news