फोटोग्राफर रवि
जालंधर ब्रीज: जालंधर पुलिस को सफलता तब हासिल हुई जब तिथि 31-07-2020 को जब ए एस आई बलजीत सिंह दोआबा चौंक पर अपनी पुलिस पार्टी समेत नाके पर चेकिंग कर रहे थे तभी उनको एक गुप्त सूचना मिली की पठानकोट बाई पास चौंक जालंधर से मुनित सिंह (कूकू )पुत्र परितम सिंह वासी पिंड सूरखा जिला कपूरथला और दविंदर सिंह (देव) पूत्र सरूप सिंह वासी न्यू दशमेश नगर नजदीकी ढिलवा चौंक थाना रामामंडी को काबू किया और उनसे एक देसी पिस्तौल 315 बोर (देसी कटा)और दो जिंदा रोंद (315 बोर ) बरामद हुई है।
उसी वक़्त दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा नंबर 214 तिथि 31-07-2020 को आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 पुलिस डविजन नंबर 8 जालंधर में दर्ज किया गया ।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी