जालंधर ब्रीज: (रवि) जालंधर पुलिस डिवीज़न नंबर 1 को सफलता तब हासिल हुई जब वह तिथि 19-08-2020 को वेरका मिल्क प्लांट चौंक पर अपनी पुलिस पार्टी समेत नाके पर चेकिंग कर रहे थे तभी उनको एक गुप्त सूचना मिली की मोहन कुमार उर्फ मंदीप पुत्र रामयन राय वासी गुरु अमरदास नगर जालंधर जिस के पास नजायज हथियार है जो लॉकडाउन की उलंघना करते हुए अपने सप्लेंडर मोटरसाइकल पर स्वार कालिया कलोनी की तरफ हथियार लेकर घूम रहा है पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ डिवीज़न नंबर 1 में मुकदमा नंबर 141 तिथि 19-08-2020 आई पी सी की धारा के अधीन 188 और सेक्शन 25,27,54,59 आर्म्स एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया और दोषी मोहन कुमार को अदालत में पेश कर पुलिस द्वारा चार दिन की रिमांड हासिल की गयी ।
इस दौरान मोहन कुमार का संबंध पटना बिहार से होने के कारण पूछताछ के लिए यह मामला सी आई ऐ स्टाफ 1 को दिया गया और सी आई ऐ स्टाफ 1 द्वारा गहराई से पूछताछ करने के दौरान मोहन कुमार ने अपने दो साथियो बारे जानकारी दी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक पिस्तौल 315 बोर के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया ।
दोषी मोहन ने बताया की वह यह हथियार यू पी से सस्ती कीमत पर लेकर आता था और महंगे दामो पर बेचता और मोहन कुमार ने बताया की वह यह हथियार सात महीने पहले अपने दोस्त परमिंदर सिंह उर्फ बिटू के साथ मिलकर दोषी सुखबीर सिंह को 20 हज़ार रूपए में बेचा था जिनको 21-08-2020 को पुलिस ने अपनी हिरासत मे ले लिया है और मौके पर बरामद हुए सामान में एक पिस्टल 9 म म ,एक पिसतोल 315 बोर साथ में 1 जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकल पी बी 32 एफ 4015 शामिल है ।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर