जालंधर ब्रीज:(रवि) पुलिस डिवीज़न नंबर 8 को सफलता तब हासिल हुई जब तिथि 24-08-2020 देर रात पुलिस को सुचना मिली की तीन मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने तेज़धार हथियार से बादल कुमार वासी गोबिंद नगर जालंधर को घायल कर उससे मोबाईल छीन कर फरार हो गए है ।
एस आई निरमल सिंह को सुचना मिलते ही वह पुलिस पार्टी समेत वहां कार्यवाही करने पहुंचे तभी उन्होंने तीनो व्यक्तियों की तलाश कर तिथि 25-08-2020 को मुकदमा नंबर 250 आई पी सी की धारा 379 बी के अधीन पुलिस डिवीज़न नंबर 8 में दर्ज़ कर दोषी विजय कुमार पुत्र हंस राज वासी गुज़्जा पीर जालंधर, अंकित पुत्र मोती लाल वासी नजदीक रबर फैक्ट्री अमन नगर और अरुण कुमार पुत्र माता प्रसाद वासी गुरूद्वारे वाली गल्ली अमन नगर जालंधर को हिरासत में लेकर और उनसे वारदात में इस्तेमाल किया मोटर साइकिल और तेज़धार हथियार बरामद कर सफलता हासिल की और दोषियो को अदालत में पेश कर रिमांड में लेकर उनसे पूछताश की जा रही है ।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर