September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर तहसील कॉम्प्लेक्स में पटवारी को रिशवत लेते विजीलैंस ब्यूरो टीम ने किया काबू

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) जालंधर तहसील कॉम्प्लेक्स में आज विजीलैंस ब्यूरो टीम ने छापेमारी कर पटवारी नरिंदर कुमार को रिशवत लेते रंगे हाथ काबू किया । दिलजिंदर सिंह ढिल्लो सीनियर अफसर विजीलैंस ब्यूरो ने बताया की उनके पास इसकी शिकायत तिथि 18-11-2020 को विजीलैंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 पर अमनदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह की तरफ से की गयी जिस के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो टीम ने नरिंदर गुप्ता को आज अमनदीप सिंह से 2000 रिशवत लेते काबू किया ।

विजीलैंस ब्यूरो के डी.एस.पी दलबीर सिंह ,सब इंस्पेक्टर,गुरुबख्श सिंह, सब इंस्पेक्टर जगीरी लाल, ऐ.एस.आई गुरजीत सिंह, ऐ.एस.आई संजीव कुमार, ऐ.एस.आई रणजीत सिंह, मुख्य सिपाही तीरथ सिंह, सीनियर सिपाही अमनदीप मान पटवारी नरिंदर कुमार को रिशवत लेते रंगे हाथ काबू किया

पटवारी नरिंदर कुमार पर मुकदमा नंबर 16 तिथि 23-11-2020  धारा 7 प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया । इसी दौरान पटवारी नरिंदर कुमार के घर की तलाशी ली गई जिसमे 4,29,000 रुपए की नगती और जरूरी दस्तावेज़ बरामद किए गए । इस कारवाई में विजीलैंस ब्यूरो के डी.एस.पी दलबीर सिंह ,सब इंस्पेक्टर,गुरुबख्श सिंह, सब इंस्पेक्टर जगीरी लाल, ऐ.एस.आई गुरजीत सिंह, ऐ.एस.आई संजीव कुमार, ऐ.एस.आई रणजीत सिंह, मुख्य सिपाही तीरथ सिंह, सीनियर सिपाही अमनदीप मान आदि मौजूद थे ।


Share news