January 28, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जीओ और जीवन दो “तीज का समारोह” ट्राईसिटी में आयोजन किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत के पश्चिमी जिला के अंतर्गत , फ्रेगरेंस गार्डन सेक्टर 36 चंडीगढ़ कलास ने तीज समारोह का बड़ी हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया। जिस में साधिकाओं द्वारा भिन भिन कल्चरल आइटम पेश किए गए। इस में ट्राईसिटी के लगभग 100 से अधिक साधक और साधिकाओं ने भाग लिया।

भारतीय योग संस्थान , फ्रेगरेंस गार्डन सेक्टर 36 चंडीगढ़ की शिक्षिका सुदेश कुमारी ने स्टेज स्कत्तर की भूमिका बखूबी निभाई। किरण गुप्ता, लीला गुगलानी, इंद्रा कोशिश और उषा अग्रवाल ने इस प्रोग्राम को कामयाब करने में पूरा सहयोग दिया।

विंग कमांडर R K Aneja ne प्रोग्राम की pardhanhgi की। इस प्रोग्राम में भजन, गीत, कविता,गजल, सोलो डांस आदि पेश किए गए। जापान से आई अमनदीप कौर ने पंजाबी गीत “मेनू गड्डे ते पंजाब घूमा दे हानिया” पर डांस करके बाह बाह ली। पंजाबी Gidha डांस ने सभी का मन मोह लिया।

निर्मल सिंह, जिला मंत्री, पश्चिमी जिला चंडीगढ़ द्वारा अपने सम्बोधन में सभी साधकों और प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी का धननेयाबाद भी किया तथा बताया के भारतीय योग संस्थान भारतीय कला को बड़ावा देने हेतु समय समय पर संस्कृत कार्यक्रमों का अजोजन करता रहता है।

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में फ्रेगरेंस गार्डन योगाभ्यास केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा भरपूर योगदान दिया गया।


Share news