February 22, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग के लिए जालंधर ग्रामीण पुलिस को पी.पी.ई.किट्टें भेंट

Share news

जालंधर ब्रीज: जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहली लाईनों में कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे पुलिस कर्मचारियों के लिए जालंधर इम्प्रोमेन्ट ट्रस्ट द्वारा निजी सुरक्षा उपकरण (पी.पी.ई.)किटें एस.एस.पी.जालंधर ग्रामीण श्री नवजोत सिंह माहल को दीं गई।

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री.दलजीत सिंह आहलूवालीया के निर्देशों पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी श्री जतिन्दर सिंह और यूथ कांग्रेसी नेता काकु आहलूवालीया की तरफ से यह किटें एस.एस.पी. को सौंपी गई। कार्यकारी अधिकारी और यूथ कांग्रेसी नेता ने जालंधर ग्रामीण पुलिस का लोगों के कीमती जीवन बचाने और अमन कानून की स्थिति को बनाये रखने और जिले के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा की गई। उन्होने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा पहली लाईनों में ड्यूटी निभाने को देखते हुए यह किटें पुलिस अधिकारी को सौंपने का फैसला लिया गया है।

इस विशेष पहल का स्वागत करते हुए एस.एस.पी. श्री.नवजोत सिंह माहल ने कहा कि यह किटें पहली लाईनों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सहायक सिद्ध होंगी। उन्होने कहा कि इन किटों से पुलिस कर्मी शहर की नाजुक स्थानों पर अपनी ड्यूटी को और बढिया ढंग से निभा सकेंगे। उन्होने कहा कि पुलिस बल इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस नेक काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोडी जायेगी। इस अवसर पर एस.पी. श्री आर.पी.एस.संधू भी उपस्थित थे।


Share news