April 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पत्रकार भाईचारा हुआ मजबूत जालंधर कैंट प्रेस क्लब और पंजाब मीडिया एसोसिएशन ने मिलाया हाथ

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) पत्रकार भाईचारे को आ रही कठिनाइयों और चुनौतियों से निपटने के लिए जालंधर कैंट प्रेस क्लब की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब मीडिया एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान अनिल दुग्गल ने मौजूद पत्रकारों का पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों से परिचय करवाया।

इस दौरान पत्रकार वर्ग को पेश आ रही चुनौतियों से मिलकर निपटने का आश्वासन देते हुए अनिल दुग्गल ने कहा कि किसी को कोई परेशानी होती है तो जालंधर कैंट प्रेस क्लब हरदम मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन बृज गुप्ता ने सभी पत्रकार भाइयों का स्वागत किया।

महासचिव बलबीर बाली ने मौजूदा परिस्थितियों और मिलजुल कर काम करने की जरूरत पर बल देते हुए यह प्रस्ताव रखा कि दोनों एसोसिएशंस की संयुक्त दस मेंबरी कमेटी का गठन किया जाए ताकि पत्रकार संगठन को और मजबूत किया जा सके। इस मौके पर यह भी प्रस्ताव पारित किया कि जल्द ही रामा मंडी और दीपनगर में भी जॉइंट एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा।

पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी ने जहां जालंधर कैंट प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना की वहीं यह माना कि संगठन की शक्ति सर्वोपरि है और आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

इस मौके पर सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट गुरप्रीत बहिया, सलाहकार जसपाल सिंह, जितेंद्र पासी, राजकुमार राजू, संतोष पांडे, विनोद कुमार, अशोक हेबा नरेंद्र पाराशर, सूरज चड्डा, बसंत कुमार, प्रदीप जोशी,राजीव धामी (चेयरमैन) पंजाब मीडिया एसोसिएशन, संदीप धामी(पंजाब प्रधान), वीरविक्रम बहादुर(जॉइंट सेक्टरी पंजाब), राजिंदर कुमार(सेक्टरी पंजाब), परमजीत सिंह (पंजाब वाईस प्रधान), अधिवक्ता रवि विनायक(सीनियर लीगल एडवाइजर), अधिवक्ता अमृतपाल सिंह (लीगल एडवाइजर), देव राज, ईशान जुनेजा, मोहन लाल रिंकू, रवि कुमार, अक्ष बम्बा, राम बम्बा,संजय कुमार,सतीश कुमार जज, गौरव कांत,अभिनंदन शर्मा व मुकेश मेहता मोजूद थे।


Share news