कपूरथला जिले ने पंजाब भर में ‘ईज आफ डुईंग बिज़नस ’ ( उद्योगों के लिए बढिया माहौल) के क्षेत्र में शानदार कारगुज़ारी के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। इस सम्बन्धित इनवेस्टमैंट प्रमोशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल किशोर यादव ने डिप्टी कमीशनरों के साथ बैठक दौरान रैंकिंग के लिए निर्धारित मापदंडों अनुसार कपूरथला जिले की तरफ से नए उद्योगों की स्थापना के लिए ज़रूरी मंजूरी समय पर देने, उपभोक्ता की तरफ से दी रेटिंग और समय पर आवेदनों का निपटारा करने के लिए प्रशंसा की।
जारी रैकिंग अनुसार कपूरथला जिले में निर्धारित मापदण्डों अनुसार 67.28 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि जालंधर ने 62.97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके इलावा बठिंडा ने 61.48 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने बताया कि संभावी निवेशकों के लिए ज़मीन के प्रबंधन, प्रमुख उद्योगों को बढावा देने, फिल्में और गीत संगीत क्षेत्र के लिए शूटिंग की मंज़ूरी आदि क्षेत्रों के बारे में विचार-विर्मश किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय दौरान ही जिले में नई औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना और पुरानी ईकाईयों के विस्तार के लिए निश्चित समय से पहले 16 आवेदनों को मंज़ूरी दी गई है, जिससे निवेशकों को बढिया माहौल मिले और रोज़गार को प्रफुलित किया जा सके। डिप्टी कमिशनर ने ज़िला प्रशासन और विशेष कर उद्योग विभाग को शानदार कारगुज़ारी के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से उद्योगों को बढावा देने के लिए और यत्न किए जाएंगे।
More Stories
जालंधर देहाती पुलिस ने बिहार से पंजाब तक अंतरराजी नशीले पदार्थों की स्पलाई चेन तोड़ी
पंजाब पुलिस द्वारा सभी सीमावर्ती जिलों में 703 रणनीतिक स्थानों पर लगाए जाएंगे 2300 सीसीटीवी कैमरे
शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने के बजाय ‘आप’ को रिक्त पदों को भरना चाहिए: बाजवा