जालंधर ब्रीज: कोरोना महामारी में “ऑक्सीजन ऑन व्हील” हस्पतालों और मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की समस्या के समाधान के लिए करनाल जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन ऑन व्हील यानि ऑक्सीजन बैंक की स्थापना करके एक नई पहल की है।सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब प्राईवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। हर अस्पताल को प्रत्येक दिन पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।
ऑक्सीजन बैंक के नोडल अधिकारी जोगेंद्र ढुल ने कहा कि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन ऑन व्हील की शुरूआत की है, यह गाड़ी सामान्य नागरिक अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहती है । उन्होंने कहा कि सभी प्राईवेट अस्पतालों के संचालकों को गाड़ी नम्बर व ड्राईवर का मोबाईल नम्बर दिया हुआ है । हर समय ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर तैयार रखे जाते है । जैसे ही कहीं से फोन आता है हमारी गाड़ी उसी समय मौके पर पहुंच जाती है ताकि संकट की घड़ी में कभी भी इस गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सके। गाड़ी में 100 सिलेंडर रखे गए है, गाड़ी की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल जिला में प्रत्येक दिन रूडक़ी प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक ट्रक मिलता है, जिसकी क्षमता 3 हजार किलो ग्राम होती है। उन्होंने बताया कि कईं बार रूडक़ी से गाड़ी सुबह की बजाए शाम को आती है। जिसके कारण ऑक्सीजन का संकट बन जाता है। इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन ऑन व्हील की शुरूआत की है, यह गाड़ी सामान्य नागरिक अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी
जालंधर में गोलीबारी के बाद पंजाब पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद