जालंधर ब्रीज: कार्तिक चड्ढा बीबीए फाइनल सेमेस्टर स्टूडेंट खालसा कॉलेज जालंधर का जीएनडीयू (गुरु नानक देव विश्वविद्यालय) क्रिकेट टीम में चयन होना उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है। इंटर कॉलेज स्तर पर हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि ने उन्हें यह सुनहरा अवसर दिलाया है। कार्तिक ने अमृतसर में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया उनकी लेग स्पिन ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।
दोआबा कॉलेज, जालंधर के खिलाफ: 4 ओवर, 13 रन, 0 विकेट
हिंदू सभा कॉलेज, अमृतसर के खिलाफ: 4 ओवर, 15 रन, 3 विकेट
डीएवी कॉलेज, अमृतसर के खिलाफ: 4 ओवर, 17 रन, 2 विकेट
हिंदू सभा कॉलेज के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास रहा, जहां उन्होंने 3 विकेट झटके। पूरे टूर्नामेंट में उनकी इकॉनमी भी शानदार रही ।
कार्तिक ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार योगदान दिया डी.ए.वी कॉलेज अमृतसर के खिलाफ अंतिम लीग मैच में उनकी बहुमूल्य 22 रन की पारी टीम के लिए अहम रही। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ, खालसा कॉलेज जालंधर इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर राहा।
यूनिवर्स टीम में चार छात्रों का चयन किया गया और उन खिलाड़ियों का नाम है आज़म नज़र,अरुण कालिया,प्रभकीरत सिंह और कृतिक ।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अरुण और जसप्रीत कौर ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में लिया हिस्सा
चंडीगढ़ एनसीसी ग्रुप ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ क्षेत्र के समूहों में प्रथम स्थान हासिल किया
मेहर चंद पॉलिटेक्निक को एक और प्रोग्राम में एन.बी.ए मान्यता प्राप्त हुई