November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केजरीवाल ने गुजरात के व्यापारियों को दी पांच गारंटी: आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो गुजरात में व्यापारी निडर होकर कर सकेंगे व्यापार

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के राजकोट में टाउनहॉल मीटिंग के दौरान व्यापारियों को पांच गारंटी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो गुजरात में व्यापारी निडर होकर कर अपना व्यापार कर सकेंगे। हम व्यापारियों को सरकार का पार्टनर बनाएंगे। व्यापारी समस्याओं का समाधान बताएंगे और सरकार उसको लागू करेगी। व्यापारियों के अंदर से डर का माहौल खत्म करेंगे। सभी को इज्जत और भ्रष्टाचार से मुक्ति देंगे। हम छह महीने के अंदर वैट व जीएसटी के लंबित रिफंड दे देंगे। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर जीएसटी सिस्टम के पक्ष में नहीं हूं। इसको आसान करने की जरूरत है, ताकि व्यापारी टैक्स दे सकें। 2015 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तब दिल्ली सरकार का कुल राजस्व 30 हजार करोड़ रुपए था और सात साल बाद आज 75 हजार करोड़ रुपए है। दिल्ली में हमने पांच-सात साल में टैक्स नहीं बढ़ाया और रेड बंद दी। फिर भी हमने बिजली, पानी, शिक्षा और सबका इलाज मुफ्त कर दिया। इस साल की सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि पूरे देश में अकेली दिल्ली सरकार है, जो फायदे में चल रही है। हमें गुजरात में एक मौका देकर देखो। हम जो गारंटी दे रहे हैं, उसे पूरा न करें, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आउंगा।

जीएसटी बहुत जटिल है, हमें पूरे देश के अंदर ऐसे टैक्स सिस्टम की जरूरत है, जो आसानी के साथ लोग भर सकें- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के राजकोट में व्यापारियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग की। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने अपने सवाल रखे और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन सवालों के जवाब दिए। उन्होंने गुजरात के व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि कौटिल्य ने अर्थशास्त्र की किताब लिखी थी। उन्होंने अपनी किताब में एक अच्छी बात लिखी थी कि एक राजा को अपनी जनता से ऐसे टैक्स लेना चाहिए कि उसे पता भी न चले कि टैक्स ले लिया। जैसे एक मधुमक्खी अपने छत्ते से शहद निकालती है, उसे पता भी नहीं चलता है कि शहद निकल गया। जैसे मधुमक्खी अपने छत्ते से शहद निकालती है, उसी तरह से टैक्स लिया जाना चाहिए। जीएसटी बहुत जटिल है। मैं कई छोटे-छोटे व्यापारियों को जानता हूं, जिनका जीएसटी की वजह से धंधा बंद हो गया। क्योंकि वो जीएसटी नहीं भर पा रहे हैं। इसलिए उन लोगों ने अपना धंधा ही बंद कर दिया। ऐसे टैक्स का क्या फायदा, जो व्यापार ही बंद कर दे। हमें पूरे देश के अंदर ऐसे टैक्स सिस्टम की जरूरत है, जो आसानी के साथ लोग भर सकें। टैक्स तो बाद में आता है। पहले अर्थव्यवस्था तो चले, व्यापार और इंडस्ट्री तो चले। लोगों को रोजगार तो मिले। उद्योग और दुकानें ही नहीं चलेंगे और कहेंगे कि पहले टैक्स दो, तो आदमी टैक्स कहां से देगा। जीएसटी जो बनाया गया है, वह बहुत ज्यादा जटिल है। पूरे देश के अंदर एक जैसी चीजों पर एक जैसा टैक्स, यह भी सही नहीं है। हमारे देश के अंदर गुजरात की अर्थव्यवस्था अलग है, दूसरे राज्य में अलग है। मैं व्यक्तिगत तौर पर इस पूरे सिस्टम के पक्ष में नहीं हूं। यह पूरा सिस्टम बहुत जटिल है और इसको साधारण करने की जरूरत है, ताकि व्यापारी और उद्योगपति आराम से टैक्स दे सकें।

हमने सरकार में आने के बाद दिल्ली में व्यापारियों पर रेड राज बंद कर दिया- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के अंदर एक माहौल बना दिया गया है कि व्यापारी चोर है। ऐसा माहौल बनाते हैं कि व्यापारी और उद्योगपति टैक्स नहीं देना चाहता है। 99 फीसद लोग ईमानदारी से टैक्स देना चाहते हैं और ईमानदारी से अपना धंधा करना चाहते हैं। लेकिन उनको देने का मौका नहीं दिया जाता है। ऐसा जटिल बना जाता है और फिर ले-दे कर सेटल करना पड़ता है। दिल्ली में जब 2015 में हमारी पहली बार सरकार बनी, तो उस साल दिल्ली सरकार का कुल राजस्व 30 हजार करोड़ रुपए था। आज सात साल के बाद दिल्ली सरकार का राजस्व 75 हजार करोड़ रुपए है। यह टैक्स तो व्यापारियों और उद्योगपतियों ने ही दिया। हमने सरकार में आने के बाद रेड राज बंद कर दिया। हमारे जितने इंस्पेक्टर थे, सबको रेड करने से रोक दिया। व्यापारियों के उपर भरोसा करना सीखो। मुझे याद है कि कुछ साल पहले दिवाली का समय था। मनीष सिसोदिया जी हमारे वित्त मंत्री हैं। कुछ व्यापारी मनीष सिसोदिया जी के पास आए और बोले कि आपके इंस्पेक्टर खुलेआम बाजार में घूम रहे हैं और लोगों से दिवाली के नाम पर पैसा इकट्टा कर रहे हैं। कोई और वित्त मंत्री होता है, तो वो इंस्पेक्टर को बुला कर पूछता कि कितना इकट्टा कर लिया, मेरा हिस्सा कहां है। मनीष सिसोदिया ईमानदार आदमी हैं। उन्होंने अगले दिन पूरे पेज का एक विज्ञापन निकाल दिया और उसमें अपना वाट्सएप नंबर डाल दिया। साथ ही, कहा कि अगर आपसे कोई इंस्पेक्टर पैसा लेने आए, तो उसकी फोटो खींच कर मेरे को वाट्सएप कर देना। इसके बाद सारे इंस्पेक्टर ने दिवाली इकट्ठी करनी बंद कर दी। हमारी ईमानदार सरकार है, इसलिए हम लोग यह कर पाए। अभी थोड़े दिन पहले इन्होंने दही, छाछ, लस्सी, आटे, गेहूं और चालव पर जीएसटी लगा दिया। अब हवा के उपर जीएसटी लगाना और बाकी है।

दिल्ली में वजीरपुर फ्लाईओवर को हमने 325 करोड़ रुपए की जगह 200 करोड़ रुपए में बना दिया और 125 करोड़ रुपए बचाया- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर हमने सरकार के अंदर से भ्रष्टाचार खत्म किया। भ्रष्टाचार खत्म करने से हमारे पास काफी पैसा बचने लगा। वजीरपुर में हमने एक फ्लाईओवर बनाया। यह 325 करोड़ रुपए का बनना था। अक्सर देखा जाता है कि सरकारों के अंदर 325 करोड़ रुपए का काम होना होता है, तो वो बढ़ते-बढ़ते डेढ़ से दो हजार करोड़ तक चला जाता है। एक साल में पूरा होना होता है, तो वो सात-आठ साल में पूरा होता है। हमने वजीरपुर फ्लाईओवर को 325 करोड़ रुपए की जगह 200 करोड़ रुपए में पूरा कर दिया और 125 करोड़ रुपए बचा लिया। क्योंकि हम पैसे नहीं खाते हैं। इस तरह से हमने हर काम के अंदर पैसा बचाना शुरू कर दिया। आज दिल्ली में एक तरफ हमारी फायदे में चल रही है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि इस साल की सीएजी की रिपोर्ट आई है। सीएजी की रिपोर्ट में लिखा है कि पूरे देश में अकेली दिल्ली सरकार है, जो फायदे में चल रही है। हमारी सरकार घाटे में नहीं चल रही है। हमने पांच-सात साल में टैक्स नहीं बढ़ाया, रेड बंद दी, हमने अपने व्यापारियों पर भरोसा किया और हमने वहां पर कई सारी चीजें फ्री कर दी। बिजली और पानी फ्री कर दिया। सरकारी स्कूल इतने शानदार कर दिए। दिल्ली में दो करोड़ लोग हैं और हर आदमी का हम लोगों ने इलाज मुफ्त कर दिया। बड़े से बड़ा ऑपरेशन भी कराना है, तो दिल्ली के अंदर सारा इलाज मुफ्त है। हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया और दूसरा सरकारों में फिजूलखर्ची बहुत होती है। 10 रुपए का काम 100 रुपए में करवाते हैं। हम लोगों ने फिजूलखर्ची बंद कर पैसे बचाना शुरू किया। मुझे यह लगता है कि यह मंत्र है। नही ंतो जनता पैसे दिए जा रही है और जीएसटी बढ़ाते जाओ। इसका कोई अंत नहीं है। उपर से आप ले रहे हो और नीचे से भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची के रूप में निकलता जा रहा है। सारा लीकेज ही लीकेज है। जब तक आप लीकेज को बंद नहीं करोगे, तब तक कैसे होगा।

आजकल ये लोग हम पर खूब कीचड़ फेंक रहे हैं, लेकिन हम पर कीचड़ चिपक नहीं रहा है, देश की जनता को पता है कि ‘‘आप’’ वाले कट्टर ईमानदार हैं- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के व्यापारियों और उद्योगपतियों को पांच गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो हम गुजरात में डर का माहौल खत्म करेंगे। अभी गुजरात का हर व्यापारी और उद्योगपति डरा हुआ है। हम डर का माहौल खत्म करेंगे। निडरता और शांति के साथ आप अपना-अपना व्यापार करें, फलें-फूलें। आप फलेंगे-फूलेंगे, तो गुजरात और देश की तरक्की होगी। दूसरी गारंटी- हर व्यापारी को इज्जत देंगे। हर व्यापारी और उद्योगपति सबसे ज्यादा इज्जत का भूखा होता है। पैसे तो कमा लिए, लेकिन जब वो किसी सरकारी दफ्तर में जाता है और दुत्कारा जाता है, तो उसे बहुत बुरा लगता है। जब कोई किसी राजनेता से मिलने जाता है और वो उसको दुत्कारता है, तो बड़ा बुरा लगता है। गुजरात में व्यापारियों की इज्जत होगी। तीसरा- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देंगे। यह केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है, इस देश में और कोई नहीं कर सकता है। भ्रष्टाचार से मुक्ति केवल हम दे सकते हैं, क्योंकि हम कट्टर ईमानदार लोग हैं और यही इनको चुभ रहा है। आजकल ये लोग हम पर खूब कीचड़ फेंक रहे हैं, लेकिन हम पर कीचड़ चिपक नहीं रहा है। देश की जनता को पता है कि आम आदमी पार्टी वाले कट्टर ईमानदार हैं। 

हमने दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज शुरू किया है, यह भ्रष्टाचार के उपर सबसे बड़ा हमला है- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने सरकार के अंदर भ्रष्टाचार लगभग खत्म कर दिया। हमने दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज एक नया सिस्टम शुरू किया है। अब दिल्ली सरकार की 300 सेवाएं इसके अंतर्गत दी जा रही है। अगर आपको कोई लाइसेंस बनवाना है या बिजली का नया कनेक्शन लेना है, कुछ भी काम सरकार करनवाना है, तो पहले आप दफ्तर से छुट्टी लेते थे, लाइन में लगते थे। जब नंबर आता था, तो बाबू कुछ आपत्ति लगा देता था। फिर दो-तीन बार आदमी जाता था और दलाल को पकड़ता था। अब आप जैसे पिज्जा ऑर्डर करते हैं, उसी तरह अगर आपको दिल्ली सरकार से कोई सुविधा चाहिए, तो हमने 1076 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कीजिए और आप बोलिए कि हमें दिल्ली सरकार से यह काम करवाना है। दूसरी तरफ से आवाज आएगी कि हम आपका काम करने के लिए आपके घर कितने बजे आएं। कभी सुना था कि सरकार आपका काम करने के लिए आपसे समय मांगती है। अगर आप कहते हैं कि रात को 10 बजे आना, तो दिल्ली सरकार का एक कर्मचारी रात के 10 बजे आपका काम

करने के लिए आपके घर आएगा। 10 से 15 दिन में डाक के जरिए आपका प्रमाण पत्र बन कर आपके घर आ जाएगा। यह भ्रष्टाचार के उपर सबसे बड़ा हमला है। 

दिल्ली में आप किसी व्यापारी से पूछ लो, अगर वो कहें कि ‘‘आप’’ की सरकार ठीक नहीं चल रही है, तो आम आदमी पार्टी को वोट मत देना- अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चौथी गारंटी देते हुए कहा कि वैट और जीएसटी के बहुत रिफंड लंबित पड़े हुए हैं। छह महीने के अंदर यह सारे रिफंड देंगे। साथ ही, व्यापारियों के साथ बैठकर जीएसटी के पूरी प्रक्रिया पर केंद्र सरकार से बात कर उसको आसान करने की कोशिश करेंगे और अपने स्तर पर जो भी कर सकते हैं, वो भी करेंगे। जीएसटी के पूरे प्रशासन को लोकहित में बनाएंगे। यह इतना जटिल इसलिए बनाया जाता है, क्योंकि आदमी थक हार कर चढ़ावा चढ़ाकर जाए। अगर नीयत साफ है, तो हमें चढ़ावा और रिश्वत चाहिए ही नहीं। पांचवी गांरटी- हम व्यापारियों को गुजरात के अंदर सरकार का पार्टनर बनाएंगे। सरकार के स्तर पर एक ऐसी बॉडी बना देंगे, जिसमें हर सेक्टर से कोई न कोई प्रतिनिधि होगा, आपकी जो समस्याएं होंगी, उन समस्याओं का आप समाधान बताओ और सरकार उसको लागू करेगी। दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी, तो दिल्ली के व्यापारियों को कहते थे कि ये भाजपा का वोट बैंक है। आज आप दिल्ली में किसी व्यापारी से फोन करके पूछ लो, अगर वो कहें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ठीक नहीं चल रही है, तो मुझे वोट मत देना। लेकिन अगर वो कहें कि दिल्ली में हमारी सरकार अच्छी चल रही है, तो गुजरात में हमारा एक मौका तो बनता है। हमें एक मौका देकर देखो, जो गारंटी हम दे रहे हैं, उसे पांच साल में पूरा न करें, तो अगली बार आपसे वोट मांगने नहीं आउंगा। 

सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके अच्छा लगा, यहां बहुत शांति है, मैंने देश और गुजरात की सुख-शांति और भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए प्रार्थना की- अरविंद केजरीवाल

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह सोमनाथ मंदिर जाकर प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोमनाथ जी के दर्शन कर बहुत शांति मिलती है और आज यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां मैंने भगवान से देश और गुजरात की तरक्की के लिए और देश व पूरे देशवासियों के सुख शांति के लिए प्रार्थना की। हमारे देश में सब लोगों की तरक्की हो, सब लोग खुश हों, सब लोग स्वस्थ्य रहें और हमारा भारत देश दुनिया का नबंर वन देश बने। 

गुजरात में अवैध शराब बेचने वालों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, इसकी जांच होनी चाहिए- अरविंद केजरीवाल

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत पर कहा कि यह तो बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। गुजरात में शराबबंदी है। शराब की बिक्री की अनुमति नहीं है। लोग जानते हैं कि प्रतिबंध के बावजूद यहां पर अवैध शराब कितनी ज्यादा बिकती है। यह कौन लोग हैं, जो अवैध शराब बेचते हैं? जाहिर तौर पर अवैध शराब बेचने वालों को राजनैतिक संरक्षण है। इस अवैध शराब बिक्री का सारा पैसा कहां जाता है। इसके माई-बाप कौन लोग हैं? इसकी तो जांच होनी चाहिए। 

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ बहुत ही दुःख की बात है कि गुजरात में जहरीली शराब के कारण दर्जनों लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में हैं। सभी मृतकों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस दुःख की घड़ी में पीड़ितों को मेरी संवेदना व्यक्त करने आज भावनगर अस्पताल जा रहा हूं।’’


Share news