October 16, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

खड़गा कोर ने मनाया अपना 53वां स्थापना दिवस

Share news

जालंधर ब्रीज: खड़गा कोर का 53वां स्थापना दिवस अम्बाला छावनी में मनाया गया। खड़गा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुष्कर ने कोर के सभी रैंकों की ओर से वीर नायकों द्वारा मातृभूमि के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान की याद में “विजय स्मारक” पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जीओसी ने खड़गा कोर के सभी रैंकों, दिग्गजों, सिविल कर्मचारियों और परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

जीओसी ने अपने संबोधन में कहा कि खड़गा कोर का मुख्यालय 06 अक्तूबर, 1971 को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में स्थापित किया गया था और 1971 में ‘ऑपरेशन कैक्टस लिली’ के तुरंत बाद कोर का नामकरण “खड़गा” युद्ध के मैदान में दुश्मन के विनाश के प्रतीक मां काली के शस्त्र खड़ग के नाम पे किया गया था। जो अपने नाम के अनुरूप रहा और एक नए देश, ‘बांग्लादेश’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खड़गा कोर,”राष्ट्रीयता की भावना को निभाने” में अहम भूमिका निभाने वाला एक मजबूत युद्ध संगठन है, जिसने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिक प्रशासन को सहायता के हिस्से के रूप में किए गए मानवीय और आपदा राहत कार्यों के अलावा भारतीय सेना के विभिन्न सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Share news

You may have missed