April 28, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

खेडां वतन पंजाब दियां’ ने किया नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार: विधायक जसवीर सिंह गिल

Share news

जालंधर ब्रीज: खेडां वतन पंजाब दियां’ के अंतर्गत आज टांडा में विधायक श्री जसवीर सिंह राजा गिल की ओर से बतौर मुख्यातिथि एथलैटिक्स व गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण रोढ़ी की धर्मपत्नी नीलम रोढ़ी ने फुटबाल के जिला स्तरीय खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाई गई। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से मिलते हुए उन्हें जिला स्तर पर पूरी रुचि व जोश के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

टांडा में एथलैटिक्स के मुकाबलों की शुरुआत करवाते हुए विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को नशे से दूर रखने व उनको अच्छी सेहत देने के उद्देश्य से प्रदेश में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के अंतर्गत पर खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की इस पहल ने खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से खेल के क्षेत्र में की गई नई पहल खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के लिए बड़े स्तर पर लाभप्रद साबित होगी।

जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि पंजाब के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में अपनी विलक्षण पहचान बनाई है, इसी परंपरा को कायम रखने के लिए राज्य सरकारों की ओर से खेडां वतन पंजाब दियां’ के अंतर्गत विशेष खेल मुकाबले करवा कर अच्छे खिलाडिय़ों का चुनाव किया जाएगा, जो कि आने वाले समय में देश-विदेश में पंजाब का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Share news