November 15, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

माता चिंतपूर्णी मेले को सुचारु बनाने में लंगर कमेटियां व सामाजिक संगठन करे जिला प्रशासन को सहयोग: कैबिनेट मंत्री जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: 5 अगस्त से लगने वाले माता चिंतपूर्णी के मेले की व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में प्रशासनिक अधिकारियों, लंगर कमेटियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने सभी विभागों को मेले की व्यवस्था को लेकर कमर कस लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से मेले की तैयारियों को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना लंगर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के बिना माता चिंतपूर्णी के मेले की व्यवस्था का सुचारु रुप से नहीं चलाया जा सकता। इस लिए लंगर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की विशेष जरुरत है।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले में लंगर लगाने के दौरान सफाई व्यवस्था बरकरार रखनी भी यकीनी बनाई जाए, ताकि वातावरण दूषित न हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व संस्थाओं का आपसी तालमेल बहुत जरुरी है, ताकि संयुक्त प्रयास से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। उन्होंने यह भी अपील की कि निर्विघ्न यातायात के लिए संस्थाओं की ओर से सड़क पर आकर लंगर न वितरित किया जाए व लंगर के दौरान प्लास्टिक (जो बैन हो चुका है) का प्रयोग न किया जाए।

 डिप्टी कमिश्रर ने लंगर कमेटियों से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था का सुचारु  बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ तैयारियां की गई है जिसमें लंगर कमेटियों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लंगर लगाने, लाउड स्पीकर के लिए लंगर कमेटियां एस.डी.एम आफिस में आवेदन जरुर दें ताकि प्रशासन को यह पता चल सके कि किस कमेटी ने कहां पर लंगर लगाया है। ऐसा करने से ट्रैफिक समस्या व अन्य किसी तरह की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी लंगर कमेटी से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

डिप्टी कमिश्रर ने स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण, नगर निगम, परिवहन, लोक निर्माण, बिजली, रोडवेज व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि उनके विभाग की ओर से मेले की तैयारियों को लेकर सारी व्यवस्थाएं मेले शुरु होने से पहले पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने लंगर कमेटियों से अपील करते हुए कहा कि वे  सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें व सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा परोसा गया खाना व पानी शुद्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मेले से पहले अस्पताल में दवाईयों व अन्य सुविधाएं को वे पूरा कर लें ताकि किसी को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर निगम को स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई आदि व पब्लिक हैल्थ को मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए वहीं लोक निर्माण विभाग को जहां सडक़े खराब हैं उसकी मरम्मत करवाने के लिए कहा गया।

एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि लंगर कमेटियां ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे चिंतपूर्णी रोड पर तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए। लंगर कमेटियों के प्रतिनिधियों ने डिप्टी कमिश्रर ने मांग की कि मेले के दौरान कुछ लोग डी.जे के नाम पर अश्लील गाने चलाते हैं, इस तरह के  लोगों के डी.जे को तुरंत जब्त किया जाए और प्रशासन ध्यान दे कि ऐसे डी.जे चले ही न। इस अवसर पर एडीसी(सामान्य) राहुल चाबा, कमिश्नर नगर निगम डा. अमनदीप कौर, एडीसी(विकास) गुरप्रीत सिंह, एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस और लंगर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में भारत भूषण वर्मा,  कृष्ण गोपाल आनंद, अनीत नैय्यर, मंदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, अमित शर्मा, बलविंदर सिंह, अश्वनी शर्मा, अशोक कुमार, भारती शर्मा, विवेक भोपाल, हरकृष्ण कालिया व विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संगठनों व लंगर कमेटियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Share news