February 21, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भारतीय सेनाओं में कमीशन द्वारा उज्जवल कैरियर पर विस्तृत लेक्चर

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय सेनाओं में कैरियर के सुनहरे अवसरों पर दो घन्टे का लेक्चर कर्नल विनोद‌ जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन द्वारा लवली प्रोफेशनल विश्वविधालय में आयोजित किया गया जिसमे 2000 एनसीसी कैडेटों और छात्र छात्राओ ने रोचक जानकारी अर्जित की। सेनाओं मे अफसर बनने के 17 प्रकार, जरूरी शिक्षा, उम्र तथा लिखित परीक्षाओं के बारे में बताया गया ।

प्रतिवर्ष 3000 अफसर थलसेना, नौसेना और वायुसेना में कमीशन प्राप्त कर अफसर बनते हैं | कर्नल जोशी ने यूपीएससी लिखित परीक्षा के उपरांत पाँच दिन के सर्विस सलेक्शन बोर्ड की परीक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की। कर्नल विनोद ने आगे बताया जबरदस्त समय के दबाब में विभिन्न लिखित, मौखिक और साक्षात्कार लिये जाते है।

जिसमे दबाब में आपकी योग्यता और रवैया का मूल्यांकन किया जाता है। उन्होने सेनाओं में मिलने वाली सुविधाओं और जिम्मेदारियों के बारे में 2000 एनसीसी कैडेटो और छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। पहले दिन स्क्रीनिंग टेस्ट में, 70 प्रतिशित अभ्यार्थियों को निकाल दिया जाता है जिनमें इंटेलेजिस, तार्किक सोच रचनात्मक पोजिटिव सोच की कमी होती है | सेनायें टीम भावना से राष्ट्र और समाज के लिये काम करती है और भूमि जल वायु की रक्षा करती है तथा आन्तरिक और आपदाओं मे सरकारो की मदद करती हैं।

कर्नल विनोद ने कैडेटों और छात्रों को बताया सेनाये हमेशा आरक्षण और धर्म से ऊपर राष्ट्र के लिये कार्य करती है और पदोन्नति योग्यताओं के आधार पर होती है। मनोविज्ञान के चार टेस्ट, ग्राउण्ड के नौ टेस्ट और साक्षात्कार की आवश्यकतायें और तैयारी के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी गई । दो घंटे के भाषण में डा. सौरभ लखनपाल डीन विद्यार्थी कल्याण विंग, डा. नितिन भारद्वाज डिप्टी डीन , कैप्टन डा. कमलजीत सिंह, 2 पंजाब एनसीसी, 8 पंजाब एनसीसी और 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन के केयर टेकिंग अफसर और शिक्षकगण उपस्थित रहे। केडेटों ने कई जिज्ञाषापूर्ण सवाल पूछे और उनके प्रत्युतर कर्नल जोशी द्वारा दिये गये। रोचक सूचना से परिपूर्ण लेक्चर का समापन एनसीसी गीत और भारत माता की जयकार के साथ सम्पन्न हुआ ।


Share news