April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

क्या प्रशासन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को भी आइसोलेशन वार्ड में कर सकता है तबदील ?

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के डेरा बस्सी में बड़ रहे केसों को देखते हुए वहां के ज़िलाधीश द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ संपर्क साधा गया और भविष्य में कोरोना महामारी का प्रकोप अगर बढ़ता है तो इसकी रोकधाम के लिए यूनिवर्सिटी के 1000 बैड वाले होस्टल को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए गठजोड़ किया है और इसी कड़ी में अब देखना होगा कि जिस प्रकार से हाल ही में फगवाड़ा शहर जिला कपूरथला के आधीन आती लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कोरोना मरीज की प्रशासन द्वारा पुष्टि की गयी और संपर्क में आये व्यकतियों के सैम्पल भी प्रशासन द्वारा भेजे गए है अगर इस यूनिवर्सिटी की भुगौलिक रूप को देखा जाए तो यह अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर दोआबा क्षेत्र के कपूरथला के आधीन आती है जो की आसपास के शहर जालंधर, होशियरपुर ,फगवाड़ा ,नकोदर ,लुधियाना का सफर इस यूनिवर्सिटी से 25-30 किलोमीटर का ही है तो क्या प्रशासन इस भयानक बिमारी की रोकधाम के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तर्ज पर दोआबा क्षेत्र में बड रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए इनके साथ भी गठजोड़ करेगा ।


Share news