April 10, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जी.एस.टी. संग्रह में लुधियाना डिवीजऩ और वृद्धि दर में फरीदकोट डिवीजऩ अग्रणी

Share news

जालंधर ब्रीज: वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान राज्य की जी.एस.टी. संग्रह में 1714.35 करोड़ रुपए की कलैक्शन के साथ लुधियाना और 34 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ फरीदकोट डिवीजऩ पंजाब भर में सबसे अग्रणी रहे। 

आज यहाँ यह जानकारी साझा करते हुए विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसी समय के दौरान जी.एस.टी. संग्रह में 981 करोड़ रुपए की कलैक्शन के साथ रोपड़ डिवीजऩ और 27 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ फिऱोज़पुर डिवीजऩ राज्य भर में दूसरे स्थान पर रहे।  

चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान अलग-अलग डिवीजनों में जी.एस.टी. कलैक्शन की दर्ज की गई वृद्धि दर संबंधी आंकड़े साझे करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले इसी समय के दौरान फरीदकोट डिवीजऩ ने 34 प्रतिशत, फिऱोज़पुर डिवीजऩ ने 27 प्रतिशत, जालंधर डिवीजऩ ने 22 प्रतिशत, अमृतसर डिवीजऩ ने 21 प्रतिशत, लुधियाना डिवीजऩ ने 20 प्रतिशत, पटियाला डिवीजऩ ने 14 प्रतिशत की वृद्धि दर और रोपड़ डिवीजऩ ने 1 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की। 

एकत्रित की गई कुल जी.एस.टी. राशि के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान लुधियाना ने सबसे अधिक 1714.35 करोड़ रुपए, रोपड़ ने 981 करोड़ रुपए, जालंधर ने 680.84 करोड़ रुपए, फरीदकोट डिवीजऩ ने 472.56 करोड़ रुपए, अमृतसर ने 449.69 करोड़ रुपए, पटियाला ने 348.26 करोड़ रुपए और फिऱोज़पुर डिवीजऩ ने 203.31 करोड़ रुपए का जी.एस.टी. एकत्रित किया।  

प्रवक्ता ने बताया कि वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व अधीन कराधान विभाग की कुछ दिन पहले हुई बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने अलग-अलग डिवीजनों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसको और बेहतर बनाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाला जी.एस.टी मुआवज़ा समाप्त होने के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार राज्य को वित्तीय पक्ष से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


Share news