नवनिर्मित जीवविज्ञान प्रयोगशाला का भी किया उद्घाटन
जालंधर ब्रीज: हिसार मिलिट्री स्टेशन के सेना कमांडर मेजर जनरल अमित तलवार द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 विद्यार्थी इस मौके पर सम्मानित हुए। मेजर जनरल ने मेधावी छात्रों को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें इसी प्रकार जीवन में आने वाली सभी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक भी बच्चों के साथ एक सहयोगी की भूमिका निभाए ताकि आने वाले समय में बच्चा अपने आपको तनाव रहित रखकर बेहतर प्रदर्शन करे।
विद्यालय को एक के बाद एक गोल्ड की श्रृंखला में बांधने वाले नेशनल रिकॉर्ड धारक लक्ष्य कुंडू को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। लक्ष्य कुंडू ने विभिन्न स्टेट और नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में अन्य के साथ-साथ स्वयं का रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए अपने माता-पिता तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
मेजर जनरल द्वारा विद्यालय की नवनिर्मित जीवविज्ञान प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर आइसेंटो के. और विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर कविता जाखड़ ने भी विद्यार्थियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी