November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें-कैंथ

Share news

जालंधर ब्रीज: श्री गुरु रविदास विश्व महा पीठ की इकाई जिला फतेहगढ़ साहिब ने आज पहला मुफ्त नेत्र जांच और एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन करके भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. बीआर अंबेडकर जी की 133वीं जयंती लाइब्रेरी सरहिन्द में मनाई। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री परमजीत सिंह कैंथ ने विशेष रूप से भाग लिया और कहा कि गरीब परिवारों के लिए मुफ्त दवा और मुफ्त जांच नेत्र शिविर लगाना पीड़ित परिवार के लिए वरदान साबित हुआ है सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार निःशुल्क आयुर्वेदिक, फिजियोथेरेपी एवं एक्यूप्रेशर उपचार उपलब्ध कराने से काफी लाभ एवं सराहना हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

श्री गुरु रविदास विश्व महा पीठ की इकाई जिला फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष विक्की राय समते ने टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र ने नि:शुल्क जांच करने वाले डॉक्टरों और डॉक्टरों को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ. जगदीश सिंह बाजवा, डॉ. धरमिंदर कुमार, डॉ. हजारा मोहाली, डॉ. कुलदीप सिंह सरहिंद, डॉ. एमएस रोहटा, गुरसेवक सिंह मजात, हरमनप्रीत सन्नी, वैद धर्म सिंह सरहिंद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. साई ढाड एमबीबीएस और इस अवसर पर डॉ. नेहा चावला आद ने लगभग 500 रोगियों को निस्वार्थ चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक प्रार्थनाएँ और निःशुल्क सेवाएँ दी हैं।


Share news