November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में गणित सप्ताह मनाया गया। 25 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय में गणित संबंधित कई गतिविधियां करवाई गई। इसमें कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षाओं को दो वर्गों में बांटा गया था। पहले वर्ग में कक्षा पहली से पांचवी तक तथा दूसरे वर्ग में छठी से दसवीं तक के विद्यार्थी थे ।

पहले वर्ग के विद्यार्थियों ने कई एक्टिविटीज़ के द्वारा गणित के महत्त्व को दर्शाया जैसे टेबल्ज़ यूजिंग बिंदी, शेप विद ऑरिगामी शीट, ऐंगल डांस आदि। नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने ‘चंदा मामा गोल, रोटी गोल, पैसा गोल ‘ कविता सुनाई तथा नृत्य करते हुए विभिन्न ऐंगल्ज़ बनाए, जिन्होंने सभी को प्रभावित किया। आर्यभट्ट, सुडोकू आदि की जानकारी विद्यार्थियों ने प्रभावशाली ढंग से दी। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने गणित विषय से संबंधित कविताएं, क्विज, मेकिंग सॉलिड शेप्स, मेकिंग बुकमार्क एंड बेस्ट ऑफ द वेस्ट, जिनका संबंध गणित विषय से था प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्रस्तुत की। कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने फन विद मैथ्स,मैथ्स क्विज, मैथ्स पोयम प्रस्तुत की ।

गणित विषय पर बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही । ‘शकुंतला देवी’ जिन्हें ‘मानव कंप्यूटर’ भी कहा जाता है, उनकी जानकारी विद्यार्थियों को दी तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि ‘शून्य'(ज़ीरो) की खोज भी भारत में ही हुई है । सुविख्यात गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जीवन का परिचय विद्यार्थियों को दिया गया ।स्पेशल असेंबली में प्रस्तुत इन सभी कार्यक्रमों में बच्चों ने बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने कहा कि हमें गणित विषय से डरना नहीं चाहिए बल्कि इसे सीखना चाहिए क्योंकि यह सब जगह मौजूद है। उन्होंने इस विषय पर रोशनी डालते हुए बताया कि गणित हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। गणित एक ऐसी विधाओं का समूह है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणो,रूपों और इसके आपसी रिश्तो, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन कराती हैं और इसमें अभ्यास द्वारा निपुणता प्राप्त की जा सकती है।


Share news